Skin Care: स्किन की खूबसूरती बनाए रखने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते, लेकिन पिंपल्स को निकलने से भला कौन रोक सकता है. पिंपल्स या एक्ने कुछ दिन के लिए चेहरे पर निकलते हैं लेकिन उनके निशान लंबे समय तक त्वचा पर बने रहते हैं. इन दाग-धब्बों से चेहरे की चमक तो फीकी पड़ती ही है साथ ही निखार खोया हुआ नजर आता है सो अलग. ऐसे में घर की ही कुछ चीजें आपके काम आ सकती हैं. यहां जानिए किन चीजों को चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स के निशानों (Pimple Marks) को हल्का किया जा सकता है. ये नुस्खे आजमाने में आसान हैं और इनका असर भी कमाल का नजर आता है.
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया क्या है चेहरा धोने का सही तरीका, छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना है जरूरी
एक्ने के दाग कैसे हटेंगे | How To Remove Acne Scars
शहदत्वचा पर शहद के इस्तेमाल से दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के किए जा सकते हैं. शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और एक्ने को कम करने में असर दिखाता है. इससे एक्ने के धब्बों को भी हल्का किया जा सकता है. आप स्किन पर जस का तस ही शहद लेकर लगा सकते हैं और कुछ देर बाद धोकर हटा सकते हैं.
एक्ने के धब्बों पर एलोवेरा का भी अच्छा असर नजर आता है. एलोवेरा को दाग-धब्बों पर मलकर लगाएं और 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इसे रातभर भी त्वचा पर लगाकर रखा जा सकता है.
दाग-धब्बे कम करने के लिए चेहरे पर मसूर की दाल का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए आपको मसूर की दाल और दूध की जरूरत होगी. सबसे पहले मसूर की दाल को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार करें. इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखे के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
एक्ने या फुंसियों से होने वाले दाग-धब्बे ही नहीं बल्कि झाइयों के दाग को हल्का करने के लिए भी आलू के रस (Potato Juice) का इस्तेमाल किया जा सकता है. कच्चे आलू को घिसकर इसका रस निचोड़ें और इसे चेहरे पर रूई की मदद से लगा लें. धब्बे हल्के होने लगते हैं. इसे हफ्ते में 2 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है. चेहरे पर यह रस 15 मिनट लगाए रखने पर ही असर दिखने लगता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.