चेहरे पर दिखते हैं गहरे धब्बे तो इन 4 नुस्खों से दूर होगी दिक्कत, ओपन पोर्स होने लगेंगे कम

Open Pores Home Remedies: चेहरे पर नजर आने वाले बड़े छिद्रों को ओपन पोर्स कहा जाता है. इन ओपन पोर्स को कम करने में घर की ही कुछ चीजें बेहद अच्छा असर दिखा सकती हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
H

Skin Care: ओपन पोर्स त्वचा पर नजर आने वाले बड़े छिद्र होते हैं जो गड्ढे जैसे दिखाए पड़ते हैं. इन ओपन पोर्स के कारण स्किन का टेक्सचर बिगड़ा हुआ दिखता है. इन छिद्रों में जब तेल, गंदगी और डेड स्किन जम जाती है तो ये पोर्स बड़े नजर आने लगते हैं. ज्यादा गालों और नाक पर ओपन पोर्स (Open Pores) नजर आते हैं. इन पोर्स के निकलने की वजह उम्र का बढ़ना, स्किन केयर की बुरी आदतें, जेनेटिक्स और सन डैमेज भी हो सकता है. ऐसे में इन ओपन पोर्स को कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. 

बालों का झड़ना नहीं ले रहा रुकने का नाम तो इस तेल को बना लीजिए घर पर, जड़ों से सिरों तक मजबूत हो जाएंगे हेयर 

ओपन पोर्स के घरेलू उपाय | Open Pores Home Remedies 

बेसन का फेस पैक 

बेसन में दही मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. इस फेस पैक (Face Pack) को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे स्किन क्लेंज भी होती है और एक्सफोलिएट भी. क्लेंजिंग और एक्सफोलिएशन ओपन पोर्स को कम करने में असरदार होते हैं. 

Advertisement
बर्फ के टुकड़े 

बर्फ को त्वचा पर मलने से ओपन पोर्स कम होने में असर दिख सकता है. आइस क्यूब्स का असर अच्छा दिखता है और इससे चेहरे को ताजगी और ठंडक भी मिल जाती है. आइस क्यूब्स का इस्तेमाल चेहरे पर रोजाना भी किया जा सकता है. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी 

त्वचा की देखरेख में अक्सर ही मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. मुल्तानी मिट्टी ओपन पोर्स को सिंकुड़ने में मदद करती है. इससे इरिटेटेड स्किन की दिक्कत भी कम हो जाती है. मुल्तानी मिट्टी को पानी या गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने तक रखें. इसके बाद धोकर हटा लें. मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में दही या टमाटर का रस मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है. 

Advertisement
लगाएं सनस्क्रीन 

धूप से हुए डैमेज के कारण भी स्किन पर ओपन पोर्स दिखने लगते हैं. ऐसे में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है. रोजाना बिना भूले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सनस्क्रीन लगाने पर चेहरा धूप से तो बचता ही है, साथ ही चेहरे पर निखार भी नजर आता है. 

Advertisement
ओट्स 

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. ओट्स से चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटती हैं और ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. ओट्स को पीसकर इसमें दही मिलाएं ओर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मलकर चेहरा धोकर साफ कर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Hartalika Teej का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें पारण का समय | NDTV India
Featured Video Of The Day
Caste Census: जाति जनगणना कराएगी सरकार, अब उम्मीदें हजार | NDTV India
Topics mentioned in this article