चमचमाते दांतों के लिए घर पर ऐसे तैयार करें सस्ता और असरदार टूथपेस्ट, बनाने का तरीका है एकदम आसान

Cheap toothpaste : आज हम आपको यहां पर 5 होममेड टूथपेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके दांत की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
Teeth whitening tips : आप हफ्ते में दो बार इससे दांत की सफाई कर सकते हैं. 

Home made toothpaste : मोतियों की तरह सफेद चमचमाते दांत हर कोई चाहता है. क्योंकि सफेद और सुंदर दांत आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं. व्हाइट टीथ (White teeth) बरकरार रखने के लिए आपको अपनी ओरल हाईजीन का खास ख्याल रखना पड़ता है. इसके लिए आपको एक अच्छे टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर 5 होममेड टूथपेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके दांत की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. 

बाहर से नारियल और अंदर से लीची यह फल पेट मजबूत करने से लेकर मोटापा घटाने जैसी 5 परेशानियों में करता है मदद

Advertisement

5 होममेड टूथपेस्ट - 5 Homemade Toothpaste

दालचीनी टूथपेस्ट - Dalcheni Toothpaste

अगर आप अपने दांतों को सफेद और सुंदर बनाए रखना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए दालचीनी का पेस्ट बनाकर ब्रश कर सकते हैं. 

तुलसी टूथपेस्ट - Tulsi paste

तुलसी की पत्ती का पेस्ट बनाकर भी आप अपने दांतों की क्लीनिंग कर सकते हैं. इसके औषधीय गुण आपके दांत को हेल्दी रखने में मदद करेंगे. 

केले ही नहीं इसके तने का रस भी होता है बहुत फायदेमंद, 4 बीमारियों में होता है असरदार

नीम दातून - Neem stick

नीम की दातून भी आपके दांतों के लिए हेल्दी होते हैं. ये सबसे सस्ता टूथपेस्ट है ओरल हाइजीन मेंटेन करने के लिए.

हल्दी पेस्ट - Haldi paste

हल्दी से भी आप दांतों की सफाई कर सकते हैं. इसमें कई एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपके दांतों को इंफेक्शन से बचाकर रखते हैं. 

Advertisement
बेकिंग सोडा - Baking soda

बेकिंग सोडा भी आपके दांत को चमकाने के लिए बेस्ट है. आप हफ्ते में दो बार इससे दांत की सफाई कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Weather Update: Monsoon की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया करोड़ों का पुल | Jharkhand Bridge Collapse