बालों के लिए कमाल की साबित होती हैं ये 4 जड़ी-बूटियां, लगाने पर लंबे और घने हो जाते हैं बाल 

Herbs For Hair: ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं जो हमारे आस-पास आसानी से मिल जाती हैं और कई बार तो घर में ही पड़ी होती हैं. इनका इस्तेमाल बालों पर कमाल दिखा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Growth Home Remedies: लंबे और घने बाल पाने के लिए लगाई जा सकती हैं ये चीजें.  

Hair Care Tips: बालों से जुड़ी एक नहीं बल्कि अनेक दिक्कतें हैं जिनसे लोग परेशान रहते हैं. किसी को लंबे बालों की दरकार होती है तो कोई बालों को मुलायम बनाना चाहता है, किसी के बालों का झड़ना नहीं रुक रहा तो किसी के बालों में वॉल्यूम की कमी है. बालों की ऐसी ही कई परेशानियों को दूर कर सकती हैं कुछ जड़ी-बूटियां. इन हर्ब्स (Herbs) को ढूंढने आपको पहाड़ों तक नहीं जाना है बल्कि ये घर के आस-पास ही आसानी से मिल जाते हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से बाल बेहतर बनते हैं, बालों का झड़ना (Hair Fall) रुकता है और बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है. जानिए कौनसी हैं ये चीजें और कैसे करें इनका इस्तेमाल. 

रात के समय चेहरे पर लगा लीं ये 3 चीजें, तो निखार मिलेगा महंगी क्रीम के असर जैसा

बालों के लिए सबसे अच्छी जड़ी-बूटियां | Best Herbs For Hair 

आंवला 

विटामिन सी से भरपूर आंवला (Amla) बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देता है. बालों को बढ़ाने के लिए आंवला लगाया जा सकता है. बालों पर आंवला लगाने के कई तरीके हैं. आप आंवले का रस बालों पर मल सकते हैं, आंवले के पाउडर से हेयर मास्क बनाया जा सकता है या फिर इसे हेयर टॉनिक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

शहद में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी और बाल दिखने लगेंगे साफ 

शिकाकाई 

शिकाकाई को हेयर क्लेंजर कहा जाता है. यह बालों की अच्छी सफाई करता है जिससे स्कैल्प पर जमी गंदगी हट जाती है और बालों को बढ़ने और स्वस्थ्य रहने में मदद मिलती है. इसे गर्म पाने में डालकर रखें और फिर इस पानी को बालों पर छिड़का जा सकता है. इससे बालों को लंबा होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
जटामांसी 

बालों के लिए एक और कमाल का हर्ब है जटामांसी. इसे बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ बेहतर तरीके से होती है. जटामांसी (Jatamansi) को हेयर टॉनिक की तरह लगा सकते हैं या फिर इसका हेयर मास्क भी बनाया जा सकता है. 

Advertisement
रोजमेरी 

रोजमेरी बालों के लिए सिर्फ एक घरेलू नुस्खा ही नहीं है बल्कि इसे वैज्ञानिक तौर पर भी बाल बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है. रोजमेरी के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी को ठंडा करके स्कैल्प पर छिड़क सकते हैं. इसके अलावा रोजमेरी ऑयल को किसी और तेल में मिलाकर बालों की मालिश की जा सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article