झुलसाए से दिखने वाले फ्रिजी हेयर पर इन 4 तेलों का दिखता है अच्छा असर, चिपचिपे नहीं होते बाल

Frizzy Hair Care: बालों पर ऐसे कुछ तेल लगाए जा सकते हैं जो चिपचिपे या भारी नहीं होते और बालों को दबाने की जगह मुलायम और घना बनाते हैं. जानिए कौनसे हैं ये तेल. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Frizzy Hair Home Remedies: फ्रिजी बालों के लिए अच्छे हैं ये नॉन स्टिकी तेल. 

Hair Care Tips: बालों को हेयर टाइप के अनुसार ही देखरेख की जरूरत होती है. ड्राई हेयर को अगर नमी वाले तेल चाहिए होते हैं तो ऑयली बालों पर ऐसे तेल लगाए जाते हैं जो हल्के हों और स्कैल्प को क्लोग्ड ना करें. इसी तरह फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) का भी ख्याल रखा जाता है. अगर आपके बाल फ्रिजी हैं और आप अपने बालों पर तेल लगाना चाहते हैं लेकिन सिर्फ यह सोचकर नहीं लगा रहे हैं कि बाल चिपचिपे नजर आने लगेंगे या उनमें गंदगी चिपक जाएगी तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ ऐसे नॉन स्टिकी तेलों के बारे में बताया जा रहा है जो बालों को चमक देते हैं और उन्हें चिपचिपा नहीं बनाते. इन तेलों (Hair Oils) से फ्रिजी बालों का टेक्सचर भी मुलायम होता है. 

केमिकल वाली डाई के बजाय मेहंदी में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, सफेद बाल काले होकर दिखने लगेंगे घने और खूबसूरत 

फ्रिजी बालों के लिए तेल | Oils For Frizzy Hair 

बादाम का तेल 

विटामिन और कई पोषक तत्वों वाले बादाम के तेल (Almond Oil) को बालों को मजबूती देने और मुलायम बनाने के लिए लगाया जा सकता है. बादाम के तेल से बालों की ऑवलऑल हेल्थ अच्छी होती है और यह हल्का तेल है जिस चलते फ्रिजी बालों में भारीपन या चिपचिपाहट महसूस नहीं होती है. 

Advertisement

बढ़े हुए कॉलेस्ट्रोल को कम करने के लिए खाए जा सकते हैं ये 5 फल, Bad Cholesterol घटने लगेगा 

जोजोबा ऑयल 

जोजोबा ऑयल को होहोबा ऑयल भी कहा जाता है. यह तेल स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक पोषण देने में असरदार है. जोजोबा ऑयल से स्कैल्प का ऑयल प्रोडक्शन बैलेंस होता है और यह बालों को चमक भी प्रदान करता है. 

Advertisement
आर्गन ऑयल 

विटामिन और फैटी एसिड्स से भरपूर आर्गन ऑयल फ्रिजी बालों को प्रयाप्त नमी देता है. इस तेल से फ्रिज कम होती है और बालों पर सुनहरी चमक (Shine) नजर आती है. यह तेल सिर धोने से एक घंटे पहले भी लगाया जा सकता है. 

Advertisement
नारियल का तेल 

फ्रिजी बालों के लिए फ्रैक्शनेटेड नारियल का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है.  फ्रैक्शनेटेड नारियल तेल आम नारियल तेल (coconut Oil) से हल्का होता है और इस तेल से बालों पर एक प्रोटेक्टिल लेयर बन जाती है. इससे फ्रिजी बालों पर चमक भी दिखती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया संघ भारत के रिश्ते कैसे होंगे मजबूत? पीएम मोदी ने बताया
Topics mentioned in this article