उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 4 हेयर मास्क, शाइनी और स्मूद हेयर पा लेंगी आप 

Hair Mask For Frizzy Hair: बालों के रूखेपन और बेजानपन को दूर कर देते हैं ये हेयर मास्क. सिल्की, शाइनी और स्मूद बाल पाने के लिए आप भी आजमा सकती हैं ये नुस्खे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Frizzy Hair Home Remedies: इस तरह बाल बनते हैं मुलायम. 

Hair Care: नमी की कमी से अक्सर ही बाल रूखे-सूखे नजर आने लगते हैं. जरूरत से ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स, बालों की सही तरह से देखरेख ना करना और जरूरत से ज्यादा धूप में रहने से बाल फ्रिजी (Frizzy Hair) हो जाते हैं. फ्रिजी बाल उलझे हुए दिखते हैं और उनमें पोषण की कमी भी साफ झलकती है. ऐसे में अगर आप भी फ्रिजी बालों से परेशान हैं और बालों को मुलायम बनाना चाहती हैं तो यहां बताए कुछ हेयर मास्क (Hair Mask) बालों पर लगा सकती हैं. ये हेयर मास्क आसानी से बन जाते हैं और मिनटों में अपना असर दिखाते हैं. 

क्या आप जानती हैं रात के समय कंघी करके सोने के फायदे, बालों की कायापलट कर देती है यह आदत

फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Frizzy Hair 

नारियल तेल और शहद 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको नारियल तेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाना है. आमतौर पर 2-2 चम्मच दोनों ही चीजों को मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. बालों की जड़ों से सिरों तक इस हेयर मास्क को लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद बाल धोकर साफ कर लें. बाल मुलायम नजर आने लगते हैं.

Advertisement

इस पौधे की 3-4 पत्तियां ही खा ली जाएं रोजाना, तो पेट की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें हो जाती हैं दूर 

Advertisement
केला और ऑलिव ऑयल 

उलझे बालों पर इस हेयर मास्क का भी बेहतरीन असर दिखता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक पका केला लें और उसमें एक चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल (Olive Oil) मिला लें. दोनों चीजों को पीसकर पेस्ट तैयार करें. इस हेयर मास्क से बालों को अच्छी तरह कवर कर लें. 10 से 20 मिनट के बाद बालों को धोएं. इस हेयर मास्क से बालों को विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स तो मिलते ही हैं, साथ ही बालों पर चमक भी आ जाती है. आप बालों की फ्रिजीनेस को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगा सकती हैं. 

Advertisement
ग्रीन टी और एलोवेरा हेयर मास्क 

एक चम्मच ग्रीन टी में 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस हेयर मास्क को बनाकर तैयार करें. मुलायम और स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसे उंगलियों से सिर पर लगाएं. तकरीबन आधा घंटा इस हेयर मास्क को लगाए रखने के बाद बाल धोकर साफ करें. बालों को शाइन भी मिलती है और बाल मुलायम भी बनते हैं. इस हेयर मास्क का एक फायदा यह भी है कि इससे स्कैल्प पर जमी गंदगी भी हट जाती है. 

Advertisement
एवोकाडो का हेयर मास्क 

फ्रिजी बालों के लिए सबसे फायदेमंद साबित होने वाले हेयर मास्क में शामिल है एवोकाडो का हेयर मास्क. एक पका हुआ एवोकाडो, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल का तेल ले लें. तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को हल्के गीले बालों पर लगाकर 20 से 25 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. एवोकाडो बालों को प्रोटेक्ट भी करता है और डल, डैमेज्ड और रूखे-सूखे बालों को पोषण देता है सो अलग. इससे बाल मुलायम (Soft Hair) बनते हैं जो छूते ही उंगलियों से फिसलते हुए से महसूस होते हैं.  

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद
Topics mentioned in this article