समय से पहले सफेद हो रहे बालों को काला बनाती हैं रसोई की ये 4 चीजें, रोजाना खाने पर काले होंगे White Hair

Premature White Hair: खानपान की ऐसी कई चीजें हैं जिनका सेवन सफेद बालों को काला बनाने में मदद करता है. खासकर जब सिर पर इक्के-दुक्के सफेद बाल हों तो दिक्कत जल्दी दूर होती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods For White Hair: समय से पहले सफेद हो रहे बाल इस तरह हो जाएंगे काले. 

White Hair: चाहे भागती हुई जीवनशैली हो या फिर तनाव, अनहेल्दी खानपान और स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतों के चलते बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं. खासतौर से जब कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं तो चिंता की वजह बन जाते हैं. पहले इक्के-दुक्के सफेद बाल नजर आते हैं और धीरे-धीरे पूरा सिर ही सफेद बालों की चादर से ढक जाता है. ऐसे में बालों को काला (Black Hair) करने की जद्दोजहद करनी पड़ती है. लेकिन, डाई बनावटी नजर आती है और उम्र में कम लोगों के बालों को नुकसान भी पहुंचाती है. इसीलिए सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए डाइट को हेल्दी बनाया जा सकता है. अगर डाइट हेल्दी होगी तो सफेद बाल प्राकृतिक रूप से काले होना शुरू हो जाएंगे. यहां भी कुछ ऐसी ही खाने की चीजों का जिक्र किया जा रहा है जो समय से पहले सफेद हो रहे बालों (Premature White Hair) को काला बनाने में कमाल में असर दिखाती हैं. इन चीजों का सेवन रोजाना भी किया जा सकता है. 

घुंघराले बालों को संभालने में होती है दिक्कत तो घर पर बनाकर लगा लीजिए ये हेयर मास्क, कर्ल्स दिखेंगे खूबसूरत

सफेद बालों को काला बनाने वाले फूड्स | Foods That Darken White Hair 

अंडे 

प्रोटीन से भरपूर अंडे समय से पहले सफेद हो रहे बालों को काला बनाने में असरदार होते हैं. इनमें विटामिन बी12 की भी भरपूर मात्रा होती है जो प्रीमेच्योर ग्रे हेयर (Premature Grey Hair) को काला करती है. ध्यान रहे कि आप पूरा अंडा खाएं, सिर्फ अंडे की सफेदी नहीं. 

Advertisement

अगर सर्दियों के मौसम ने आपका भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ा दिया है, तो ये 5 चीजें खाकर High Cholesterol कम कर सकते हैं आप 

Advertisement
सोयाबीन 

प्लांट बेस्ट प्रोटीन और कैल्शियम के रूप में सोयाबीन को खूब खाया जाता है. आप इसे अपने बालों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. समय से पहले सफेद हो रहे बालों को काला करने में भी सोयाबीन का असर दिख सकता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स इसे खासतौर से सफेद बालों के लिए अच्छा बनाते हैं. 

Advertisement
हरी सब्जियां 

हरी सब्जियां (Green Vegetables) और हरी पत्तेदार सब्जियां दोनों ही बालों के लिए अच्छी साबित होती हैं. पालक, ब्रोकोली, पत्ता गोभी, फूल गोभी और केल कुछ ऐसी ही हरी सब्जियां हैं जिनमें आयरन, फोलेट, विटामिन और कैल्शियम समेत कई फायदेमंद पोषक तत्व होते हैं. इन्हें खाने पर बालों की सफेदी कम होने लगती है. 

Advertisement
मशरूम 

मशरूम कॉपर से भरपूर होते हैं. कॉपर मेलानिन के प्रोडक्शन में फायदेमंद होता है और मेलानिन ही बालों का काला गहरा रंग बनाए रखता है. मेलानिन से बालों की सफेदी खुद ही खत्म होने लगती है. ऐसे में समय से पहले सफेद हो रहे बालों को कम करने के लिए और एकबार फिर काला बनाने के लिए मशरूम का सेवन किया जा सकता है. 

Singer Yogesh: बस का सफर और योगेश के गाना लिखने की कहानी | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में आधार कार्ड चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश | NDTV India
Topics mentioned in this article