नारियल तेल ही नहीं बल्कि ये 4 तेल भी लगाए जा सकते हैं चेहरे पर, ग्लो देखकर ब्यूटी सीक्रेट पूछने लगेंगी सहेलियां 

Oils For Glowing Skin: ऐसे कई तेल हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इन तेलों को त्वचा पर लगाने से रूखापन भी कम होने लगता है. जानिए इन तेलों के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Oils For Radiant Skin: त्वचा को निखारने के लिए लगा सकते हैं ये तेल. 

Skin Care: जिन लोगों की त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई होती है सिर्फ वही जानते हैं कि स्किन को मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेटेड रखना कितना मुश्किल काम है. त्वचा पर नमी लाने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स के अलावा फेस ऑयल्स (Face Oils) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन तेलों के फैटी एसिड्स स्किन को पोषण देते हैं और निखारने के साथ ही स्किन को स्ट्रेंथनिंग गुण देते हैं जिससे स्किन खुद ही रिपेयर होने लगती है. आमतौर पर त्वचा पर नारियल का तेल लगाया जाता है लेकिन नारियल तेल के अलावा भी ऐसे कुछ तेल हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इन फेस ऑयल्स से स्किन फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचेगी, बेजान त्वचा निखरेगी और कोलाजन के प्रोडक्शन में भी इन तेलों का असर नजर आ सकता है. यहां जानिए कौनसे हैं ये फायदेमंद तेल. 

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन सप्लीमेंट्स को खाने पर स्किन पर आता है निखार, अपने रूटीन में कर सकते हैं शामिल 

त्वचा निखारने के लिए फेस ऑयल्स | Face Oils For Glowing Skin 

आर्गन ऑयल 

चेहरे पर आर्गन ऑयल को लगाया जा सकता है. फैटी एसिड्स वाले इस तेल में विटामिन ई और लिनोलिनिक एसिड भी होता है. इस तेल से स्किन की आउटर लेयर बेहद मुलायम हो जाती है और इससे त्वचा निखरती है सो अलग. 

Advertisement
जोजोबा ऑयल 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil) चेहरे को सूदिंग इफेक्ट्स देता है. जोजोबा ऑयल को ऑयली स्किन पर भी लगाया जा सकता है. इस तेल से सीबम प्रोडक्शन बैलेंस होता है. इस तेल को लगाने पर स्किन के एक्ने और ब्रेकआउट्स की दिक्कत कम होती है. 

Advertisement
बादाम का तेल 

मीठे बादाम के तेल (Almond Oil) को त्वचा पर लगाने से स्किन को विटामिन ई और फैटी एसिड्स मिलते हैं. इस तेल को चेहरे पर लगाने से स्किन निखरती है और चेहरे पर चमक भी नजर आने लगती है. रात के समय बादाम के तेल की 1-2 बूंदे हथेली पर मलकर चेहरे पर लगाई जा सकती हैं. 

Advertisement
रोजहिप ऑयल 

रोजहिप ऑयल जेंटल ऑयल है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इस तेल से स्किन पर बैरियर बन जाता है और स्किन डैमेज नहीं होती है. रोजहिप ऑयल स्किन की इरिटेशन को दूर करने में भी असरदार होता है. 

Advertisement
इस बात का रखें ध्यान 

अगर आपकी त्वचा ऑयली है या फिर कोंबिनेशन स्किन है तो जरूरत से ज्यादा देर तक चेहरे पर तेल लगाकर ना रखें. इससे क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत हो सकती है. फेस ऑयल्स को चेहरे पर एक से डेढ़ घंटे लगाकर भी रखा जा सकता है. इसके बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड धारक को अब बड़े अस्पताल मना नहीं कर सकते | NDTV India