दूध की मलाई में डाल लीजिए ये 3 चीजें, चेहरे पर लगाएं और देखें कैसे निखर जाती है त्वचा 

Milk Cream Face Packs: दूध की मलाई खाने में स्वादिष्ट होती है, लेकिन इसे स्किन केयर का हिस्सा भी बनाया जा सकता है. जानिए किस तरह दूध की मलाई से फेस पैक तैयार किए जाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Malai Face Packs: मलाई के फेस पैक्स चुटकियों में त्वचा की चमक बढ़ा देते हैं. 
istock

Skin Care: अगर आप अपनी दादी-नानी से पूछेंगी तो वो आपको बचाएंगी कि उनके जमाने में किस तरह दूध की मलाई से उबटन तैयार करके चेहरे पर लगाया जाता था. दूध की मलाई (Milk Cream) सफेद या पीले रंग की होती है, यह गाढ़ी होती है और इसे त्वचा पर लगाने पर यह मैल और डेड स्किन सेल्स को हटा देती है. मलाई के इस्तेमाल से त्वचा को जरूरी नमी भी मिलती है और यह स्किन को प्राकृतिक निखार प्रदान करती है. जानिए किस तरह मलाई (Malai) से फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जा सकते हैं. 

स्किन फास्टिंग है नया ट्रेंड, बेजान त्वचा में भी आ जाती है जान, जानिए क्या है Skin Fasting 

निखरी त्वचा के लिए मलाई के फेस पैक्स | Milk Cream Face Packs For Glowing Skin 

मलाई को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. हथेली पर मलाई डालें और इसे चेहरे पर लगाकर मलना शुरू करें. लगभग 2 से 3 मिनट तक मलाई को चेहरे पर मलें. आपको नजर आएगा कि त्वचा से डेड स्किन सेल्स झड़कर गिरने लगी हैं. इसके बाद चेहरा धो लें. चेहरे पर चिकनाहट और चमक दिखने लगेगी. 

Karwa Chauth: चेहरे पर लाली आ जाएगी लाल टमाटर के फेस पैक्स लगाकर, जानिए ग्लोइंग स्किन का यह राज 

मलाई और बेसन 

फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन (Besan) लें और उसमें जरूरत के अनुसार मलाई डालकर फेस पैक बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

मलाई और शहद 

स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई हो तो यह फेस पैक काम आता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए मलाई और शहद (Honey) को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करें. त्वचा चमकदार दिखेगी और रूखापन हट जाएगा. 

मलाई और नींबू का रस 

अगर चेहरे पर गंदगी जमी हुई दिखने लगी है और लगता है कि डेड स्किन सेल्स ने अपनी पैठ जमा ली है, तो यह फेस पैक आपके बड़े काम का साबित होता है. मलाई और नींबू के रस को साथ मिलाकर कुछ मिनट चेहरे पर लगाकर रखें. इसे 10 मिनट बाद चेहरे से धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाने पर फायदा दिखेगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से ठीक पहले बड़ा उलटफेर, Mukesh Sahani का बड़ा फैसला | VIP | Darbhanga
Topics mentioned in this article