नहीं बढ़ रही बच्चे की लंबाई तो जरूर कराएं ये 3 योगासन, बढ़ती उम्र के बच्चों की Height निकलने लगेगी 

Height Increasing Yoga Poses: कई बार बच्चों की लंबाई बढ़ना रुक जाती है. ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल, एक्सरसाइज और योगा बच्चों की लंबाई बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
Yoga To Increase Height: इन योगासन को करने से बढ़ने लगेगी बच्चों की लंबाई. 

Yoga Poses: योगा ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर रखती है. इसीलिए छोटी उम्र से ही बच्चों को भी योगा कराने की सलाह दी जाती है. अक्सर ही देखा जाता है कि बच्चे की उम्र तो बढ़ने लगी है लेकिन लंबाई (Height) नहीं बढ़ रही. ऐसे में माता-पिता भी परेशान रहने लगते हैं कि बच्चे की लंबाई क्यों रुक गई है. योगा इस परेशानी को दूर करने में कारगर हो सकती है. योगा (Yoga) करने पर फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेंथ, स्टेमिना और बैलेंस तो बढ़ता ही है साथ ही बच्चों की लंबाई बढ़ाने में भी योगा का असर देखने को मिलता है. रोजाना योगा की जाए तो बच्चों का वृद्धि और विकास बेहतर तरह से हो पाता है. बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए खासतोर से ये योगासन रोजाना कराए जा सकते हैं. 

गालों पर दिखने लगी हैं झाइयां तो इन 5 फेस पैक्स को लगाकर कर लें इन्हें हल्का, हफ्तेभर में असर दिखना हो जाएगा शुरू

बच्चों की लंबाई बढ़ाने वाले योगासन | Height Increasing Yoga Poses For Children 

ताड़ासन 

बच्चों को ताड़ासन कराया जाए तो लंबाई बढ़ने में असर दिखता है. इस योगासन को करने के लिए सबसे पहले एकदम सीधा खड़ा हुआ जाता है. अपने पैरों के पंजे और एड़ियों को एकसाथ चिपकाकर खड़े होते हैं. इसके बाद दोनों हाथों को ऊपर हवा में जोड़कर एकदम सीधा रखा जाता है. शरीर के पूरे वजन को बैलेंस करते हुए एकदम सीधा खड़ा हुआ जाता है और 5 से 8 मिनट इस पॉजीशन को होल्ड किया जाता है. इसके बाद सामान्य हो सकते हैं. 

Advertisement

रातोंरात ठीक हो जाएंगी फटी एड़ियां, बस करना होगा यह काम, रामबाण है नुस्खा

चक्रासन 

चक्रासन (Chakrasana) बच्चे के लिए एक फायदेमंद योगासन है. चक्रासन करने के लिए पीठ के बल लेटा जाता है. इसके बाद अपने दोनों हाथों को कंधों के ऊपर की तरफ जमीन पर रखते हैं और शरीर को ऊपर की तरफ उठाया जाता है. हाथ और पैर जमीन से लगे होते हैं लेकिन शरीर हवा में होता है. इस योगासन को करने पर शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है. शरीर जब हवा में होता है तो गहरी सांस ली जाती है और छोड़ी जाती है. इसके बाद ही सामान्य होते हैं. इस योगासन को करने पर शरीर अर्ध चक्र की तरह नजर आता है. 

Advertisement
धनुरासन 

इस योगासन को करने पर शरीर की लंबाई बढ़ने में असर दिखता है. सबसे पहले पेट के बल लेटा जाता है. इसके बाद घुटने मोड़कर पंजों को सिर की तरफ लाया जाता है और दोनों हाथों को पीछे करके पैरों को पकड़ा जाता है. धनुरासन (Dhanurasana) करने पर शरीर धनुष के आकार का नजर आता है. शरीर की लंबाई ही नहीं बल्कि स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए भी धनुरासन एक अच्छा योगासन है. इससे पाचन तंत्र को भी फायदे मिलते हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. 

Advertisement
एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए Holi पर स्किन और बालों का कैसे रखें ख्याल
Featured Video Of The Day
UK Election Results 2024: क्या नफा, क्या नुकसान? Britain में सरकार बदलने से क्या पड़ेगा भारत पर असर
Topics mentioned in this article