हेल्दी फूड्स भी खाली पेट खाने पर बिगाड़ सकते हैं तबीयत, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई कौनसी हैं ये 3 चीजें 

Morning Diet: अगर सुबह की डाइट ठीक ना हो तो पेट खराब हो सकता है या फिर ब्लड शुगर स्पाइक होने की संभावना भी ज्यादा रहती है. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसी चीजें हैं जिनका खाली पेट सेवन करने से मना कर रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Foods You Should Avoid On Empty Stomach: खाली पेट कुछ चीजों को खाने-पीने से करना चाहिए परहेज.

Healthy Tips: सुबह उठकर घर से निकलने से पहले सभी नाश्ता करते हैं. नाश्ता सुबह का सबसे जरूरी मील भी होता है. अगर नाश्ता (Breakfast) सही ना हो तो थोड़ी ही देर बाद भूख लगना शुरू हो जाती है. वहीं, नाश्ता सही ना हो तो पेट में गड़बड़ी हो सकती है, गैस बन सकती है, एसिडिटी हो सकती है, पेट दर्द हो सकता है या फिर ब्लड शुगर स्पाइक (Blood Sugar Spike) होने की संभावना भी रहती है. कुल मिलाकर सुबह के नाश्ते में कोशिश यही रहती है कि सिर्फ हेल्दी चीजों को ही शामिल किया जाए. लेकिन, न्यूट्रिशनिस्ट वैशाली पाटिल का कहना है कि खाने की कुछ ऐसी हेल्दी चीजें भी हैं जो सेहत को यूं तो कई फायदे देती हैं लेकिन इनका खाली पेट सेवन किया जाए तो सेहत को नुकसान भी हो सकता है. कहीं, आप भी तो जाने-अनजाने इन फूड्स को नाश्ते का हिस्सा नहीं बना रहे हैं? चलिए बिना देरी किए न्यूट्रिशनिस्ट से ही जानते हैं कौनसी हैं ये खानपान की चीजें जिनके खाली पेट सेवन से करना चाहिए परहेज. 

लिवर को होती है डिटॉक्स की जरूरत तो दिखते हैं ये साइन, डॉक्टर ने बताया Liver साफ करने के आयुर्वेदिक नुस्खे

खाली पेट नहीं करना चाहिए इन फूड्स का सेवन । Foods You Should Avoid Consuming Empty Stomach 

दूध 

दूध (Milk) पीने पर शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम मिलता है. दूध प्रोटीन का भी अच्छा स्त्रोत है. बहुत से लोग अपने दिन की शुरूआत भी एक गिलास दूध पीकर ही करते हैं. बच्चों को भी सुबह दूध पिलाकर ही स्कूल भेजा जाता है. लेकिन, न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि दूध को खाली पेट नहीं पीना चाहिए. दूध एसिडिक नेचर का होता है और इसे पीने से गैस्ट्रिक दिक्कतें हो सकती हैं और एसिडिटी भी हो सकती है. 

Advertisement
फल 

फल यूं तो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और शरीर को अंदरूनी फायदे ही नहीं देते बल्कि ऊपरी तौर पर त्वचा को भी चमकदार और निखरा हुआ बनाए रखते हैं. फलों (Fruits) में विटामिन, खनिज और फाइबर की खासतौर से भरपूर मात्रा होती है. हालांकि, फलों को खाली पेट नहीं खाना चाहिए. फलों को खाली पेट खाने पर कुछ ही देर में भूख लग सकती है. इसके अलावा फलों को खाली पेट खाने पर ब्लड शुगर लेवल्स बढ़ सकते हैं. 

Advertisement
चाय या कॉफी 

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे सुबह की शुरूआत चाय (Tea) या कॉफी से ही करते हैं. लेकिन, चाय या कॉफी को खाली पेट पीने पर इससे एसिडिटी बढ़ती है, श्वसन नली में जलन हो सकती है और गैस्ट्रिक दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऐसे में सुबह चाहे कितनी ही तलब उठे लेकिन इन दोनों ही चीजों को खाली पेट पीने से बचना चाहिए. आमतौर पर कहा जाता है कि सुबह कुछ खाने के बाद ही चाय पीनी चाहिए. 

Advertisement
Advertisement
खाली पेट क्या खाना है फायदेमंद 
  • सुबह खाली पेट अगर नाश्ते के अच्छे ऑप्शंस ढूंढ रहे हैं तो ओटमील खा सकते हैं. ओटमील फाइबर से भरपूर होता है और पेट को लंबे समय तक भरा हुआ भी रखता है. 
  • उठने के बाद खाली पेट गर्म पानी पीना फायदेमंद होता है. आप गर्म पानी में नींबू का रस या शहद डालकर पी सकते हैं. 
  • अंडे भी नाश्ते का अच्छा ऑप्शंस होते हैं. अंडों में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है और इनसे पेट अच्छे से भर भी जाता है. 
  • वेजीटेबल सैंडविच भी नाश्ते का अच्छा ऑप्शन है. 
  • सूखे मेवे भी खाली पेट खाए जा सकते हैं. 
     

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra का पाकिस्तान प्रेम फिर उजागर, डायरी में हुए ये खुलासे | Breaking News
Topics mentioned in this article