चाहते हैं हेल्दी बाल तो इन 10 बातों का जरूर रखें ख्याल, घने ही नहीं बल्कि मुलायम भी दिखेंगे Hair 

Hair Care Tips: बालों की सही देखरेख की जाए तो वे बेहद खूबसूरत और लहराते हुए नजर आते हैं. जानिए किस तरह बालों का ख्याल रखा जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Silky And Shiny Hair: बेजान बाल भी खिल जाएंगे इन हेयर केयर टिप्स से. 

Hair Care: बालों में तेल लगाएं या ना लगाएं, शैंपू कब करें कैसे करें और इन्हें झाड़ने का सही तरीका क्या है जैसे कई सवाल अक्सर हमारे मन में कौंधते रहते हैं. किस तरह बाल बढ़ेंगे और घने दिखाई देखें बस यही दिमाग में घूमता है. अगर आपकी भी यही मुश्किल है तो आपको फिक्र करने की और जरूरत नहीं है. यहां जानिए किस तरह बालों की देखरेख करें कि ना बाल टूटें और ना रूखे-सूखे (Dry Hair) दिखाई दें. यहां बालों से जुड़े कुछ आम टिप्स दिए गए हैं जो बालों की देखरेख में बेहद काम आते हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप बालों को सर्दी की शुष्क और ठंडी हवाओं से बचा सकते हैं. 

चेहरे की झाइयों से छिन गया है स्किन का ग्लो तो लगाएं रात के समय यह तेल, Pigmentation हो जाएगी दूर 

बालों की देखरेख के टिप्स | Hair Care Tips 

  1. दोमुंहे बालों को हटाने के लिए प्रोटीन का इस्तेमाल करें. बालों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलेगा तो दोमुंहे बाल खुद-ब-खुद हट जाएंगे. इसके लिए आप अंडे का हेयर मास्क (Hair Mask) लगा सकते हैं. 
  2. बालों में वॉल्यूम और शाइन लाने के लिए लीव-इन-कंडीशनर लगाया जा सकता है. इससे बाल सूखने के बाद भी ड्राई नजर नहीं आते और चमकदार दिखते हैं. 
  3. डैंड्रफ (Dandruff) हटाने के लिए सबसे अच्छी तरीका है कि आप डैंड्रफ दूर करने वाले शैंपू को बालों में तकरीबन 5 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. इससे डैंड्रफ दूर हो जाता है. 
  4. हर थोड़ी देर में बालों को झाड़ने से बचें. इससे बाल झड़ते भी ज्यादा हैं और बालों में ऑयल भी आने लगता है. सर्दियों में खासकर ऐसा करने से बचना चाहिए. कोशिश करें कि आप हर थोड़ी देर में बालों में हाथ ना फेरें. 
  5. बालों के बहुत ज्यादा तेज खींचकर ना बांधे. ऐसा करने पर बाल स्कैल्प से खिंच जाते हैं और बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं. इससे सिर में दर्द भी हो सकता है. 
  6. अगर आपके बाल घुंघराले (Curly Hair) हैं तो सूखे बालों को झाड़ने की गलती ना करें. अपने बालों को धोने के बाद जब वे हल्के गीले हों तो लीव-इन-कंडीशनर या हेयर स्टाइलिंग क्रीम लगाकर उनमें कंघी करें. इससे कर्ल्स डिफाइन होते हैं. 
  7. सर्दियों में हीटिंग टूल्स खासकर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. कोशिश करें कि आप हेयर ड्रायर से पूरी तरह बाल सुखाने के बजाय हल्के सुखाएं. इससे बाल डैमेज से बचेंगे. 
  8. सर्दियों में धूप खाना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता. लेकिन, कोशिश करें कि बहुत ज्यादा देर धूप में बैठें तो बालों को ढक लें. कहीं ऐसा ना हो कि धूप खाने के चक्कर में आप बालों को नुकसान पहुंचा लें. 
  9. रोजाना बालों को स्टाइल करने से बचें. रोज-रोज हीटिंग टूल्स (Heating Tools) का इस्तेमाल, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स लगाना और ढेर सारी पिंस ठूंसकर बालों को बांधने पर हेयर डैमेज का खतरा रहता है. अपने बालों को सांस लेने का मौका दें और कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर ही बालों को स्टाइल करें. 
  10. बहुत ज्यादा गर्म पानी बालों पर ना डालें. इससे बाल ड्राई होकर टूट सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल
Topics mentioned in this article