1 महीने डिनर में रोटी और चावल न खाने का शरीर पर पड़ेगा ऐसा असर, जानिए यहां

Roti And Rice Options: आइए जानते हैं कि रात को रोटी या चावल न खाने से क्या होता है और इसकी जगह कौन सी हेल्दी डाइट लेकर आप एनर्जेटिक भी फील कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रात के खाने में दही या छाछ लेने से डाइजेस्टिव सिस्टम दुरुस्त रहता है.

Roti And Rice Options: अधिकतर इंडियन फैमिलीज में रात के खाने में रोटी या चावल (Raat me roti na khayen to kya hoga) लोग जरूर खाते हैं. ये हमारी आदतों में शामिल ऐसा फूड है जो न हो तो रात को अच्छे से नींद ही नहीं आती. इतना ही नहीं अगले दिन भी भरपूर एनर्जी का अहसास नहीं होता है. इसलिए इस डाइट के अलावा कुछ सोच पाना भी मुश्किल ही लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप रात को रोटी या चावल (Healthy Dinner Options) न खाएं तो इसके क्या फायदे हो सकते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद हो सकता है आप अपनी डाइट में बदलाव कर लें...

Dry Eye: इस गंभीर रोग से गुजर चुकी हैं एक्ट्रेस लारा दत्ता, जानिए क्या है लक्षण और बचाव के तरीके

रात को रोटी या चावल न खाने के फायदे  - Benefits Of Not Eating Roti Or Rice At Night

वजन घटाने में फायदेमंद - Weight loss

  • रात में रोटी और चावल जैसे कार्बोहाइड्रेट से भरपूर फूड खाने से शरीर में कैलोरी का लेवल बढ़ जाता है. 
  • अगर आप रात को इनका सेवन बंद कर देते हैं, तो ये वजन घटाने में मदद कर सकता है. 
  • डाइजेस्टिव सिस्टम में सुधार 
  • रात में हल्का भोजन करने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर अधिक दबाव नहीं पड़ता.
  • चावल और रोटी पचने में समय लेते हैं.
  • इससे कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  • अगर आप हल्का भोजन लेते हैं, तो आपका पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम कर सकेगा. 

ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है - Control blood sugar

  • चावल और रोटी में काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होते हैं.
  • ये शरीर में ब्लड शुगर स्तर को बढ़ा सकते हैं.
  • खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए रात में इनका सेवन सीमित करना फायदेमंद हो सकता है. 

एनर्जी लेवल में सुधार - Boost energy

  • रात में हल्का और न्यूट्रीशन्स से भरपूर भोजन करने से अगली सुबह आप अधिक एनर्जेटिक महसूस करेंगे.
  • भारी भोजन करने से शरीर सुबह सुस्त महसूस करता है. 

नींद की क्वालिटी में सुधार - Improve sleeping cycle

  • रात को हल्का भोजन लेने से शरीर को आराम मिलता है.
  • नींद की क्वालिटी में सुधार होता है.
  • भारी भोजन करने से नींद में भी रुकावट आ सकती है और शरीर को आराम नहीं मिल पाता. 

रात के खाने में हेल्दी ऑप्शन्स - Healthy Options To Replace Roti And Rice

  • सलाद और सूप 
  • हल्का और पोषण से भरपूर सलाद या सूप रात के खाने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.
  • हरी सब्जियां जैसे खीरा, टमाटर, और मूंगफली डालकर बना सलाद पाचन के लिए अच्छा होता है. 

दाल और सब्जी 

  • बिना रोटी या चावल के भी आप अलग-अलग तरह की दालें और सब्जी खा सकते हैं.
  • ये प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती हैं और शरीर को जरूरी पोषण देती हैं. 

पनीर या टोफू 

  • अगर आपको प्रोटीन की आवश्यकता है, तो पनीर या टोफू को ग्रिल करके या हल्का भूनकर खाया जा सकता है.
  • ये भूख को शांत करने और शरीर को न्यूट्रीशन्स देने का अच्छा तरीका है. 

सूखी फलियां और नट्स 

  • भिगोई हुई मूंग, चना, और अन्य फलियां भी रात के भोजन का अच्छा विकल्प हो सकती हैं.
  • ये हल्की होती हैं और पचने में आसान होती हैं. 

योगर्ट और छाछ 

  • रात के खाने में दही या छाछ लेने से डाइजेस्टिव सिस्टम दुरुस्त रहता है.
  • शरीर को ठंडक मिलती है. ये एसिडिटी और पेट की समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Bihar में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का विधानसभा में हंगामा
Topics mentioned in this article