मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में 22 लोग गिरफ्तार

पुलिस का एक बड़ा दल संवेदनशील इलाकों, विशेषकर जंगीपुर और उसके आसपास के अन्य इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इंटरनेट भी 11 अप्रैल को शाम छह बजे तक निलंबित रहेगा
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस का एक बड़ा दल संवेदनशील इलाकों, विशेषकर जंगीपुर और उसके आसपास के अन्य इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. जिले में कहीं से भी कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. निषेधाज्ञा 10 अप्रैल को शाम छह बजे तक लागू रहेगी. इंटरनेट भी 11 अप्रैल को शाम छह बजे तक निलंबित रहेगा.''अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार रात से हिंसा के सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'' उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त करती रहेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mehul Choksi Arrested: Belgium में कैसे पकड़ा गया PNB Bank Fraud Case का आरोपी मेहुल चोकसी?