इस सांप के काटते ही तुरंत हो जाती है मौत, पानी भी नहीं मांगता है इंसान

आमतौर पर सांप के काटने के बाद इंसान के पास इलाज के लिए कुछ समय होता है, लेकिन एक सांप ऐसा भी है, जिसके काटते ही हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दुनिया में सांपों की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई जहरीले होते हैं. आमतौर पर सांप के काटने के बाद इंसान के पास इलाज के लिए कुछ समय होता है, लेकिन एक सांप ऐसा भी है, जिसके काटते ही हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं. कहा जाता है कि इसके जहर का असर इतना तेज होता है कि इंसान को पानी मांगने तक का मौका नहीं मिल पाता. यही वजह है कि इस सांप को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है.

कौन सा सांप है खतरनाक ? (Which Is This Dangerous Snake?)
यह सांप है इनलैंड ताइपन (Inland Taipan), जिसे “फियरस स्नेक” भी कहा जाता है. यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसका जहर इतना ताकतवर होता है कि एक बार में छोड़ा गया जहर कई लोगों की जान लेने के लिए काफी होता है.

कहां पाया जाता है यह सांप? (Where Is This Snake Found?)

इनलैंड ताइपन मुख्य तौर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दूर-दराज और सूखे इलाकों में पाया जाता है. यह इंसानों की बस्ती से दूर रहना पसंद करता है, इसलिए इसके काटने के मामले बहुत कम सामने आते हैं. हालांकि जब यह हमला करता है, तो खतरा बेहद गंभीर हो जाता है.

कितना खतरनाक होता है इसका जहर? (How Deadly Is Its Venom?)

इनलैंड ताइपन का जहर तंत्रिका तंत्र, मांसपेशियों और खून पर एक साथ असर करता है. इसके जहर से शरीर का नर्व सिस्टम फेल होने लगता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. इलाज न मिलने पर कुछ ही मिनटों या घंटों में मौत हो सकती है. पुराने समय में एंटी-वेनम न होने की वजह से इसके काटने पर बचना लगभग नामुमकिन माना जाता था.

काटने के बाद शिकार क्यों नहीं मांग पाता पानी? 

इस सांप के जहर का असर बहुत तेज होता है. काटने के कुछ ही समय बाद व्यक्ति कमजोर पड़ने लगता है. उसके बोलने और हिलने-डुलने की क्षमता कम हो जाती है. कई मामलों में पीड़ित बेहोश हो जाता है, जिससे उसे मदद मांगने तक का मौका नहीं मिल पाता.

क्या आज भी यह सांप जानलेवा है?
आज के समय में एंटी वेनम (Anti-venom) अवेलेबल होने की वजह से इनलैंड ताइपन के काटने पर जान बचाई जा सकती है, बशर्ते समय पर इलाज मिल जाए. अच्छी बात यह है कि यह सांप स्वभाव से शर्मीला होता है और इंसान से दूर ही रहता है.

इनलैंड ताइपन दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शामिल जरूर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह हर समय इंसानों के लिए खतरा बना रहता है. आज सही जानकारी, सावधानी और समय पर इलाज से किसी भी जहरीले सांप के काटने पर जान बचाई जा सकती है. डर के बजाय जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है.

ये भी पढ़ें-40% नौकरियों पर मंडराया AI का खतरा? घबराएं नहीं, बस सीख लें ये 6 काम और साल के कमाएं 25 से 35 लाख रुपये



 

Featured Video Of The Day
Nitish Hijab Row: थम नहीं रहा बिहार का हिजाब विवाद! नुसरत का पता नहीं! कब ज्वाइन करेंगी नौकरी?
Topics mentioned in this article