Teacher's Day 2025: आखिर 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस? यहां है जवाब

Teacher's Day In India : 5 सितंबर केदिन छात्र अपने टीचर्स के लिए खास प्रोग्राम और एक्टिविटीज करते हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और नेशन बिल्डर्स भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षक हमारे जीवन को सही दिशा दिखाने वाले मार्गदर्शक होते हैं.

Shikshak Divas 2025: भारत में हर साल 05 सितंबर शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के रूप में मनाया जाता है. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए खास प्रोग्राम, डांस और इवेंट्स का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही उन्हें गिफ्ट्स भी देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर शिक्षक दिवस के लिए 5 सितंबर की तारीख ही क्यों चुनी गई. इस तारीख को ही यह खास दिन क्यों मनाया जाता है, आइए जानते हैं..

किस महीने में आएगी 8वें वेतन आयोग की बढ़ी हुई सैलरी? सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर

5 सितंबर का महत्व

5 सितंबर भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे. जब वे राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने की बात कही. तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा, 'मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.' तभी से देश में हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.

दुनिया में अलग-अलग टीचर्स डे

यूनेस्को (UNESCO) ने 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर्स डे (World Teachers' Day) घोषित किया है. अमेरिका, चीन, रूस जैसे कई देशों में यह दिन अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. लेकिन भारत में यह दिन डॉ. राधाकृष्णन की जयंती से जुड़ा है, इसलिए 5 सितंबर को ही सेलिब्रेट किया जाता है.

शिक्षक क्यों हैं खास

शिक्षक हमारे जीवन को सही दिशा दिखाने वाले मार्गदर्शक होते हैं. वे हमें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि सही और गलत का फर्क बताते हैं, अच्छे इंसान बनने की सीख देते हैं और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं.

टीचर्स डे 2025 सेलिब्रेशन आइडिया

  • हैंडमेड कार्ड या लेटर लिखकर धन्यवाद करें.
  • स्कूल-कॉलेज में स्पीच या कविता पेश करें.
  • छोटा सा गिफ्ट, किताब या पेन देकर यादगार पल बनाएं.
  • टीचर्स के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर #HappyTeachersDay लिखकर शेयर करें.
Featured Video Of The Day
GST New Rates: GST में कटौती, एक तीर से तीन निशाना? | GST Update | GST Reform | Meenakshi