एक कहावत है कि 'नाम में क्या रखा है'?, लेकिन दुनिया में कई जगह ऐसी है, जो अपने नाम से ही फेमस है. कई जगहों के नाम तो ऐसे हैं कि पढ़ने में भी नहीं आते हैं. ऐसा ही एक नाम है न्यूजीलैंड के इस हिल स्टेशन का, जिसे पढ़ने के दौरान किसी को भी उसकी नानी याद आएगी. न्यूजीलैंड के इस हिल स्टेशन का नाम इतना लंबा है कि इसे बोलते समय जुबान लड़खड़ा जाएगी और दिमाग पूरी तरह घूम जाएगा. अंग्रेजी में 26 अल्फाबेट होते हैं, लेकिन इस जगह का नाम 85 अल्फाबेट से मिलकर बना है. किसी के लिए भी इस जगह का नाम एक बार में पढ़ना बहुत मुश्किल है. इसलिए इस हिल स्टेशन का एक शॉर्ट नाम भी है.
नहीं पढ़ पाएंगे इस जगह का नाम (World Longest Hill Name)
न्यूजीलैंड की इस पहाड़ी जगह का नाम Taumatawhakatangihangakoauauot
अरावली के बाद कौन से हैं भारत के सबसे पुराने पहाड़, देख लीजिए पूरी लिस्ट
इस जगह के नाम के पीछे एक कल्चरल स्टोरी छिपी हुई है. इस नाम के पीछे माओरी के टामेटेआ की कहानी है. इन 85 अक्षरों का अर्थ कुछ इस तरह है 'उस चोटी पर जहां टामेटेआ, बड़े घुटनों वाला आदमी, पहाड़ों पर चढ़ने वाला, जमीन को निगलने वाला, जो घूमता रहा, जहां उसने अपनी प्रेमिका के लिए अपनी बांसुरी बजाई'. लोगों के लिए नाम एक आकर्षक केंद्र बन गया है और ज्यादातर लोग इस नाम को देखने के लिए ही यहां आते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि इस जगह से भारतीयों का भी खास कनेक्शन है. भारतीयों को भी यह जगह बहुत पसंद है.
टामेटेआ कौन हैं? ( New Zealand Longest Hill Name)
इस कहानी का रहस्यमयी किरदार टामेटेआ ही है. वह माओरी सभ्यता और उनके इतिहास की एक शख्सियत था. यहां उन्हें एक महान इन्वेस्टिगेटर माना जाता है. वह न्यूजीलैंड की कई माओरी जनजातियों द्वारा पूर्वज के रूप में पूजा जाता है. इस पहाड़ी की बात करें तो यह 305 मीटर ऊंची है, जो चारों ओर से खेती से घिरी हुई है. यही वजह है कि यह इलाका बेहद शांत और खूबसूरत है. अपना लंबा नाम होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर से यह महज तीन घंटे की दूरी पर है. यहां शाकाहारी खाने की खूब तारीफ होती है और इसलिए भारतीयों को यह जगह खूब पसंद है.














