नोएडा में यहां मिलता है सबसे खरा सोना, जानें कितनी होती है कीमत

Gold In Dhanteras: धनतेरस के मौके पर अगर आप भी शुद्ध सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए, यहां से आप 99.9 प्रतिशत खरा सोना ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यहां मिलता है सबसे शुद्ध सोना

Pure Gold Price: धनतेरस का त्योहार आते ही लोग सोने और चांदी की कीमतों का पता लगाना शुरू कर देते हैं. इस दिन कई लोग अपने घर सोने या फिर चांदी का सिक्का लेकर आते हैं, जिससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और घर में धन दौलत बनी रहती है. क्योंकि सोने की कीमत काफी ज्यादा है, ऐसे में इसमें मिलावट का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसीलिए लोग अपने भरोसेमंद ज्वेलर के पास जाते हैं और वहीं से सोने की खरीदारी करते हैं. हालांकि ये भी पूरी तरह शुद्ध सोना नहीं होता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि इस महंगाई के दौर में शुद्ध सोना आखिर कहां मिलेगा. आज हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं कि आप सबसे खरा सोना कहां से खरीद सकते हैं. 

ये है खरे सोने का सटीक ठिकाना

एकदम शुद्ध और खरे सोने का सबसे सही ठिकाना MMTC-PAMP है, जो कि एक सरकारी कंपनी है और सोने के बार और सिक्के बनाती है. यहां बने सिक्कों में MMTC-PAMP की मोहर लगी होती है और ये 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है. इसे ही 24 कैरेट गोल्ड कहा जाता है. देशभर के तमाम बड़े ज्वेलर यहीं से सोना खरीदते हैं और फिर उससे 22 या 18 कैरेट की ज्वेलरी बनाते हैं. आप www.mmtcpamp.com पर जाकर ऑनलाइन भी सोना खरीद सकते हैं. 

नोएडा में कहां है MMTC सेंटर?

अगर आप नोएडा में रहते हैं तो आपको खरा सोना खरीदने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. आप सेक्टर 18 में मौजूद MMTC सेंटर में जाकर शुद्ध सोने का सिक्का या फिर बिस्किट खरीद सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली के साउथ एक्स और गुरुग्राम में भी MMTC सेंटर मिल जाएंगे. यहां से आप शुद्धे चांदी का सिक्का भी खरीद सकते हैं. 

क्या होती है कौड़ी? जिसे धनतेरस पर खरीदते हैं लोग, जानें कितनी होती है कीमत

कितनी है कीमत?

MMTC-PAMP के 24 कैरेट गोल्ड की कीमत फिलहाल 13565.09 रुपये प्रति ग्राम है. यानी 10 ग्राम सोना आपको एक लाख 35 हजार 650 रुपये में मिलेगा. आप MMTC-PAMP की वेबसाइट पर जाकर भी रेट देख सकते हैं. सोने की सबसे ज्यादा कीमत यहीं होती है, क्योंकि यहीं सबसे शुद्ध सोना मिलता है. 

कैसे बनता है शुद्ध सोना?

  • MMTC-PAMP की गोल्ड रिफाइनरी में ये सोने के बार और सिक्के तैयार किए जाते हैं. 
  • सोना उन्हीं माइन्स से खरीदा जाता है, जो एलबीए सर्टिफाइड हैं. इस सोने की मूवमेंट को हर जगह ट्रैक किया जाता है. 
  • अनरिफाइंड सोने को पिघलाया जाता है और इसे माइनिंग कंपनी के एक व्यक्ति के सामने चेक किया जाता है. 
  • सोने को रिफाइन होने के लिए तभी भेजा जाता है, जब वो क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है. 
  • सबसे पहले इस सोने को दानों में बदला जाता है और फिर इसके बिस्किट बनाए जाते हैं. 
     
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CPI-ML ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, 20 सीटों पर उतारे Candidates