UPTET Result 2019: यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट अगले महीने जारी कर दिया जाएगा. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक 31 जनवरी को फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके बाद 7 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट (UPTET 2019 Result) की घोषणा के एक महीने के अंदर सफल उम्मीदवारों को उनके सर्टिफिकेट भी प्रदान कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार फाइनल आंसर-की और रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर-की 14 जनवरी को जारी की गई थी.
बता दें कि यूपीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2019 को किया गया था. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यूपीटीईटी परीक्षा पहले 22 दिसंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन इसे स्थगित कर 8 जनवरी को शेड्यूल कर दिया गया था.
UPTET Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
- उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब मांगी गई जानकारी सबमिट करनी होगी.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
क्या है यूपीटीईटी परीक्षा
UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालों को UPTET पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है जो कि 5 वर्षों के लिए वैध होता है. यूपीटेट में पास होने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं