विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

UPTET 2019 Result: यूपीटेट का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

UPTET 2019 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. यूपीटेट 2019 के तहत दो पेपर हुए थे. पहला पेपर प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक), जबकि दूसरा पेपर उच्‍च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के लिए था.

UPTET 2019 Result: यूपीटेट का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक
UPTET Result 2019 Result: राज्‍य स्‍तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की गई थी
नई दिल्ली:

यूपीटेट 2019 (UPTET 2019) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. हालांकि रिजल्‍ट अभी तक ऑनलाइन उपलब्‍ध नहीं है, लेकिन रिजल्‍ट का लिंक जल्‍द ही उम्‍मीदवारों के लिए उपलब्‍ध करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि राज्‍य स्‍तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को ओएमआर फॉर्मेट में आयोजित की गई थी. इससे पहले परीक्षा दिसंबर 2019 में होनी थी, लेकिन कई हिस्‍सों पर इंटरनेट में लगी पाबंदी की वजह से उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे. 

UPTET 2019 के तहत दो पेपर हुए थे. पहला पेपर प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक), जबकि दूसरा पेपर उच्‍च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के लिए था.

UPTET 2019 Result: कहां से करें चेक? 
यूपीटेट 2019 का रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्‍ध रहेगा. रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. 

UPTET 2019 Result: कब करें चेक?
वैसे तो परीक्षा संचालक ने प्रयागराज से र‍िजल्‍ट घोषित कर दिया है, लेकिन अभी तक उसे ऑनलाइन नहीं किया गया है. शुरुआती खबरों मे कहा जा रहा था कि रिजल्‍ट शुक्रवार दोपहर 12 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक रिजल्‍ट ऑनलाइन उपलब्‍ध नहीं है. अब कहा जा रहा है क‍ि र‍िजल्‍ट 2 बजे आ जाएगा. उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ी-थोड़ी देर में वेबसाइट पर र‍िजल्‍ट चेक करते रहें.

UPTET 2019 Result: कैसे करें चेक?
यूपीटेट रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर दिए TET लिंक को क्लिक करना होगा. क्लिक करने पर आप रिजल्‍ट लिंक पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद  UPTET रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. अब रिजल्‍ट चेक करने के लिए जरूरी डिटेल्‍स डालें. 

UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालों को UPTET पात्रता प्रमाण पत्र  दिया जाता है जो कि 5 वर्षों के लिए वैध होता है. यूपीटेट में पास होने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां होती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com