विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

UPSSSC द्वारा एग्रीकल्चर सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

UPSSSC द्वारा एग्रीकल्चर सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम जारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission - UPSSC) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, अल्केमिस्ट केटेगरी-2, जूनियर केमिस्ट, मेकेनिक प्लान ऑपरेटर, इन्वेस्टिगेटर-कम-कंप्यूटर, टेक्नीकल असिस्टेंट (पर्शियन), टेक्नीकल असिस्टेंट (हिस्ट्री,) फार्म क्लर्क, एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंस्पेक्टर, टेबुलेटर, इलेक्ट्रीशियन, ट्रेसर, रिसर्च असिस्टेंट और ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.

जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन किया है, वे पद के अनुसार आवंटित की गई तिथि और दिए गए समय पर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission - UPSSC) ने विज्ञापन संख्या 8(4)2015 एवं 15(6) 2015 के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.

प्राप्त आवेदन के अनुसार, निर्धारित योग्यता के आधार पर योग्य पाए गये उम्मीदवारों की सूची अभ्यर्थी  के नाम एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर के साथ UPSSC के वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर पर क्लिक करके इंटरव्यू डाउनलोड पेज पर जाकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission - UPSSC) द्वारा प्रकाशित साक्षात्कार कार्यक्रम इस प्रकार है:
 
क्र.सं.विज्ञापन संख्यापद का नामसाक्षात्कार की तिथिरिपोर्टिंग का समय
115(6)2015टेबुलेटर18-10-201609:30 A.M
215(6)2015एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंस्पेक्टर18-10-201609:30 A.M
38(4)2015ट्रेसर19-10-201609:30 A.M
48(4)2015रिसर्च असिस्टेंट19-10-201609:30 A.M
58(4)2015इलेक्ट्रीशियन19-10-201609:30 A.M
68(4)2015ड्राफ्ट्समैन21-10-201609:30 A.M
78(4)2015ड्राफ्ट्समैन22-10-201609:30 A.M
88(4)2015ड्राफ्ट्समैन24-10-201609:30 A.M
98(4)2015ड्राफ्ट्समैन25-10-201609:30 A.M
108(4)2015ड्राफ्ट्समैन27-10-201609:30 A.M
1115(6)2015जूनियर केमिस्ट19-10-201609:30 A.M
1215(6)2015मेकेनिक प्लान ऑपरेटर19-10-201609:30 A.M
1315(6)2015इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर19-10-201609:30 A.M
1415(6)2015अल्केमिस्ट केटेगरी-219-10-201609:30 A.M
1515(6)2015टेक्नीकल असिस्टेंट पर्शियन19-10-201609:30 A.M
1615(6)2015टेक्नीकल असिस्टेंट हिस्ट्री19-10-201609:30 A.M
1715(6)2015एग्रीकल्चर सुपरवाइजर19-10-201609:30 A.M
1815(6)2015फार्म क्लर्क19-10-201609:30 A.M

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC, UPSSSC Interview Schedule
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com