UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी, 590 कैंडिडेट्स शॉर्टिलिस्ट

UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी
नई दिल्ली:

UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी कर दिया है. इसमें कुल 590 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें पुरुषों के पाठ्यक्रम के लिए 470 और महिलाओं के पाठ्यक्रम के लिए 120 का चयन किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS 1) परीक्षा में भाग लिया है, वे यूपीएससी सीडीएस 1 मेरिट लिस्ट 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov,in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने बताया कि यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा में उम्मीदवारों के अंक अभी जारी नहीं किए गए हैं. उम्मीदवारों के अंक फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर अपनी वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे. UPSC CDS 1 Final List 2024: लिंक

यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट में कुल 590 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें से 470 पुरुष उम्मीदवार और 120 महिलाएं हैं, जो अप्रैल 2025 में शुरू होने वाले 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) और 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर तकनीकी) कोर्स में शामिल होंगी. इन उम्मीदवारों को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में एडमिशन मिलेगा. 

Govt Jobs: इस हाईकोर्ट ने 1673 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन 

यूपीएससी के अनुसार, यूपीएससी सीडीएस 2024 मेरिट लिस्ट तैयार करने में उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा.

Advertisement

UPSC CDS I Final Merit List: टॉपर लिस्ट

पुरुषों में रणबीर नेगी, अर्चित चौहान और देवेंद्र शर्मा ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं, जबकि महिलाओं में दिव्या, प्रांजल नांगरे और मानसी बसेरा ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं.

Advertisement

RRB JE CBT 1 Result 2024: आरआरबी जेई सीबीटी 1 रिजल्ट जल्द होगा जारी, 16 से 18 दिसंबर तक चली थी परीक्षा

Advertisement

यूपीएससी ने बताया कि 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम की सूची में कुछ ऐसे उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें पहले इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनुशंसित किया गया था.

Advertisement

Railway RRB Recruitment 2025: रेलवे में 1,036 मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक में टॉप 10 उम्मीदवार | (OFFICER TRAINING ACADEMY (MEN)

 रोल नंबर     नाम

  1. 5801695- रणबीर नेगी

  2. 3505020 अर्चित चौहान

  3. 7905030 देवेन्द्र शर्मा

  4. 1409171 दीपक सिंह राठौड़

  5.  0812220 अंकित

  6.  6100099 कुँवर सतीश विक्रम

  7.  0801462 अविकेश छिल्लर

  8.  0301588 अभिषेक मील

  9.  2611190 तरूण कुमार सोनी

  10.  1003130 एस जयदीप 

Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: ‘भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में’ प्रवासी सम्मेलन में बोले PM Modi
Topics mentioned in this article