SBI PO 2020 Recruitment: प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर निकली नौकरी, यहां से करें आवेदन

इस साल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पद के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI PO आवेदन याग 4 दिसंबर 2020 से पहले जमा कर सकते हैं.

SBI PO 2020 Recruitment: प्रोबेशनरी ऑफिसर  के 2000 पदों पर निकली नौकरी, यहां से करें आवेदन

नई दिल्ली:

SBI PO 2020 Recruitment: कोरोना वायरस के कारण करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) उन लोगों को मौका दे रहा है जो  बैंक में नौकरी करना चाहते हैं. इस साल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पद के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI PO आवेदन याग 4 दिसंबर 2020 से पहले जमा कर सकते हैं.

SBI PO 2020 recruitment: यहां जानें- वैकेंसी डिटेल्स

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) में पद
SC - 300
ST - 150
OBC - 540
EWS - 200
GEN - 810

जानें- क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आवेदन करने में सक्षम होने के लिए आवेदक के पास  स्तर की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष में हैं या ग्रेजुएट के फाइनल सेमेस्टर में है, वे इस शर्त के अंतर्गत के अधीन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि यदि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएट परीक्षा उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट देना होगा.

उम्र सीमा

एक उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 01.04.2020 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

बता दें, भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की परीक्षा तीन चरण में आयोजित की जाएगी.  प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन, मेन एग्जामिनेशन और ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा.

नोट: भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com