सैनिक स्कूल में लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, आयु की अधिकतम सीमा 50 वर्ष

सैनिक स्कूल में लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, आयु की अधिकतम सीमा 50 वर्ष

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले सैनिक स्कूल में लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) के पद पर भर्तियां निकली हैं. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्थित सैनिक स्कूल में निकली इन रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई, 2017 है. भर्ती का पूरा ब्योरा इस प्रकार है - 

योग्यता 
10वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. 

ऐसे उम्मीदवारों को चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें एमएस ऑफिस, टैली, स्टोर कीपिंग, अकाउंट्स, ऑफिस वर्क आदि की जानकारी होगी. इंग्लिश में लिखने और बोलने की योग्यता व हिंदी में टाइपिंग की योग्यता भी आपको चयन प्रक्रिया में तवज्जौ दिलाएगी. 

आयु सीमा 
आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जून, 2017 से की जाएगी. 


वेतनमान - 5200-20200 रुपये ग्रेड पे- 1900 रुपये 
इसके अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा तय भत्ते, मेडिकल अलावेंस, दो बच्चों तक सब्सिडाइज स्कूलिंग, फ्री रहने की जगह/एचआरए भी दिया जाएगा. यह पोस्ट पूरे भारत में ट्रांसफरेबल होगी. 

यूं करें आवेदन
अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों (मार्कशीट, सर्टिफिकेट, अपने घर का पता लिखा हुआ एनवलप, 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट) के साथ इस पते पर भेजें - ‘Principal, Sainik School Ambikapur, Mendra Kalan, Post – Bhtthi Kala, Dist – Surguja, (Chhattisgarh), PIN – 497 001’ by 12 May 2017.  डिमांड ड्राफ्ट ‘Principal Sainik School Ambikapur’ के फेवर में होगा. और अंबिकापुर में ही किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में पेयबल होगा. 

चयन प्रक्रिया
केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही लिखित स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित स्किल टेस्ट/इंटरव्यू 29 मई, 2017 को अंबिकापुर में आयोजित होगा. 

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com