RRB Recruitment 2018: रेलवे में 90,000 पदों पर भर्ती होनी है.
नई दिल्ली:
RRB Recruitment 2018: रेलवे के 90,000 पदों पर भर्ती परीक्षा नजदीक है. रेलवे ग्रुप सी (RRB Group C) और ग्रुप डी (RRB Group D) के 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा (RRB Exam) अगस्ते के महीन में आयोजित करा सकता है. रेलवे बोर्ड उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड (RRB Exam Admit Card) जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी कर सकता है. आपको बता दें कि रेलवे ने उन 70 हजार अभ्यार्थियों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है जिनका एप्लीकेशन फॉर्म फोटो अपलोड करने में आई खामी की वजह से खारिज हो गया था. जिन उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म में गलतियां हैं, वे गलतियों को 20 जुलाई तक सही कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने 90 हजार पदों पर आवेदन किया है, वे परीक्षा की तैयारी तेज कर दें.
RRB Exam की ऐसे करें तैयारी
आरआरबी भर्ती परीक्षा (RRB Exam) कम्प्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
परीक्षा में क्या आएगा: RRB Recruitment 2018 के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
RRB Recruitment Group C Exam: इन टिप्स को फॉलों कर क्रैक करें रेलवे की ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा
मैथ में ये टॉपिक्स पढ़ें: मैथ से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें.
रीजनिंस में ये टॉपिक्स पढ़ें: RRB Exam के लिए रीजनिंग से एनालॉजी, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, ब्लड रिलेशन टेस्ट रीजनिंग, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक्स च्छे से पढ़ें.
RRB Exam की ऐसे करें तैयारी
आरआरबी भर्ती परीक्षा (RRB Exam) कम्प्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
परीक्षा में क्या आएगा: RRB Recruitment 2018 के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
RRB Recruitment Group C Exam: इन टिप्स को फॉलों कर क्रैक करें रेलवे की ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा
मैथ में ये टॉपिक्स पढ़ें: मैथ से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें.
रीजनिंस में ये टॉपिक्स पढ़ें: RRB Exam के लिए रीजनिंग से एनालॉजी, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, ब्लड रिलेशन टेस्ट रीजनिंग, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक्स च्छे से पढ़ें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं