RRB MI Answer Key 2021: रेलवे बोर्ड आरआरबी एमआई 2021 आंसर की जल्द करेगा जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

RRB MI Answer Key 2021: आरआरबी ने 15 से 18 दिसंबर 2020 और 7 जनवरी 2021 को मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों के लिए सीबीटी परीक्षा आयोजित की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRB MI Answer Key 2021: रेलवे बोर्ड आरआरबी एमआई 2021 आंसर की जल्द जारी करेगा.
नई दिल्ली:

RRB MI Answer Key 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सोमवार 22 फरवरी को CEN 03/2019 के खिलाफ मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के प्रश्न पत्र, प्रतिक्रियाएं और आंसर की जारी करेगा. आरआरबी ने 15 से 18 दिसंबर 2020 और 7 जनवरी 2021 को मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों के लिए सीबीटी परीक्षा आयोजित की थी. 

उम्मीदवार जो सीबीटी में शामिल हुए हैं, वे आरआरबी द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से अपने प्रश्न पत्र, प्रतिक्रियाएं और आंसर की देख सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार लिंक के माध्यम से आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं. लिंक 22 फरवरी की शाम 6 बजे से 28 फरवरी की शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेगा.

RRB MI Answer Key 2021: Direct Link 

उम्मीदवार जो आपत्तियां उठाना चाहते हैं, उन्हें सेवा शुल्क सहित प्रति प्रश्न पर आपत्ति उठाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

आरआरबी ने नोटिफिकेशन में कहा, "अगर प्रश्न पर उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैध आपत्तियों के विरुद्ध भुगतान किया गया शुल्क उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा. रिफंड उस खाते में किया जाएगा, जिससे उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है."

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article