Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. इसके संबंध में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में वैकेंसी की संख्या तो नहीं दी गई है लेकिन इसमें भर्ती प्रक्रिया, आरक्षण, उम्र, फिजिकल फिटनेस नियम, शैक्षणिक योग्यता, भर्ती केंद्र और लिखित परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई है. नोटिस के मुताबिक कॉन्स्टेबल (Rajasthan Police Constable) के विभिन्न पदों पर 8वीं से लेकर 12वीं पास तक आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि राजस्थान पुलिस की भर्ती महानिरीक्षक (IG) प्रशाखा माथुर ने NDTV को ये जानकारी दी थी कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर प्रक्रिया चल रही है और इस भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि अभी सिर्फ आदेश जारी हुआ है लेकिन जल्द ही भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
कॉन्स्टेबल
योग्यता
आरएसी और एमबीसी बीएनएस यूनिट के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
जिला पुलिस/ इंटेलीजेंस के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन के मैथ्स और साइंस में हायर सकेंडरी और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी- 400 रुपए
एससी, एसटी वर्ग- 350 रुपए
जनरल और ओबीसी वर्ग के लोग जिनकी सालाना आमदनी 2,50,000 रुपए से कम है उन्हें 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र सीमा 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.
इस आधार पर होगा चयन
पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा होगी. फिर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिस चेक करें.
Rajasthan Police Recruitment Notice: यहां पढ़ें ऑर्डर
अन्य खबरें
UP Police Constable: कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों पर हुई परीक्षा की फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7,099 पदों पर करेगा भर्तियां, जानिए डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं