विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

Punjab NHM Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए फटाफट भर दें फॉर्म, डायरेक्ट लिंक यहां है

Punjab NHM Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है.

Punjab NHM Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए फटाफट भर दें फॉर्म, डायरेक्ट लिंक यहां है
Punjab NHM Recruitment 2022: वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे से आयोजित किया जाना है.

Punjab NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब (एनएचएम पंजाब) जल्द ही चिकित्सा अधिकारी (विशेषज्ञ) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे से आयोजित किया जाना है. भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 634 रिक्त पदों को भरने का राख्या गया है. उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे साक्षात्कार के लिए अपने साथ मूल दस्तावेज लेकर जाएं.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Punjab NHM Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल 

  • मेडिसिन (Medicine): 103
  • जनरल सर्जरी (General Surgery): 78
  • गयनेकोलॉजी (Gynaecology): 100
  • पीडियाट्रिक्स (Pediatrics): 122
  • एनेस्थीसिया (Anesthesia): 75
  • ऑर्थो (Ortho): 11
  • रेडियोलॉजी (Radiology): 31
  • ENT: 16
  • ऑप्थल्मोलॉजी (Ophthalmology): 16
  • स्किन एंड वीडी (Skin & VD): 24
  • साइकाइट्री (Psychiatry): 10
  • चेस्ट एंड टीबी (Chest & TB): 06
  • पैथोलॉजी (Pathology): 12
  • माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology): 05
  • कम्युनिटी मेडिसिन (Community Medicine): 04
  • बीटीओ (BTO): 09
  • फोरेंसिक मेडिसिन (Forensic Medicine): 12

Punjab NHM Recruitment 2022: एलिजिबिलिटी 

आयु सीमा: 1 जनवरी 2022 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

योग्यता: क्वालिफिकेशन, पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.

Punjab NHM Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाएं
  • अब करियर पेज पर जाएं 
  • अब, "WALK IN INTERVIEW FOR 634 POSTS OF MEDICAL OFFICERS (SPECIALIST)" लिखे आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन लिंक के लिए पंजीकरण करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

Punjab NHM Recruitment 2022: आवेदन करें 

दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा, आम हुई आंखों में जलन और खराश की शिकायतें  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com