विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

NGRI Recruitment 2017 : 35 पदों पर निकाली गई हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (आर-I) पर निकली हैं सभी भर्तियां

NGRI Recruitment 2017 : 35 पदों पर निकाली गई हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सीएसआईआर के नेशनल जियोफिजिक्ल रिसर्च इंस्टीट्यूट  (NGRI) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (आर-I) पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 35 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख चार दिसंबर है. सभी इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CISF ने निकाली कॉन्स्टेबल के 332 पदों पर भर्तियां

पोस्ट कोड : P1
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II, पद : 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोलॉजी में मास्टर डिग्री और माइक्रोपेलिओनटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन होना जरूरी. 

पोस्ट कोड : P2
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल – II, पद : 
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोफिजिक्स में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य. 

पोस्ट कोड : P3
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल – II, पद
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ जियोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो.

पोस्ट कोड : P4
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल – II, पद
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोफिजिक्स/ अप्लाइड जियोफिजिक्स में मास्टर डिग्री होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: RBI RECRUITMENT: 526 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक

पोस्ट कोड : P5
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (आर-I)
योग्यता : जियोफिजिक्स में पीएचडी डिग्री हो. 

पोस्ट कोड : P6
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II, पद
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोफिजिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त हो. 

पोस्ट कोड : P7
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II, पद
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त होना जरूरी. 

यह भी पढ़ें: UPSC recruitment: 13 पदों पर निकली हैं भर्तियां

पोस्ट कोड : P8
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II, पद
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ जियोफिजिक्स/  जियोलॉजी/  रिमोट सेंसिंग में मास्टर डिग्री हो. 

अधिकतम आयु 
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II पद के लिए 30 वर्ष. 
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (आर-I) पद के लिए 40 वर्ष. 
- इस आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांगों और महिलाओं को पांच वर्ष की छूट होगी. 

स्टाइपेंड
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल–II पद के लिए 25,000 रुपये प्रतिमाह. 
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (आर-I) पद के लिए 48,200 रुपये प्रतिमाह. 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.ngri.org.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको NGRI News दिखाई देगा.
- इसके तहत दिए गए Online Application for Project Scientists and Project Assistants: AdvtNo : 6 / 2017 लिंक पर क्लिक करें. 
- इस तरह Careers का वेबपेज खुलेगा। यहां Online Application for Project Scientists and Project Assistants: AdvtNo:6/2017 लिंक पर क्लिक करें. 
- अब Engagement of Project Staff का वेबपेज खुलेगा। यहां पर मौजूद एडवर्टाइजमेंट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर पद संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा. इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें. 

VIDEO: योगी ने कहा नौकरी योग्यता के आधार पर ही मिले


-  फिर Engagement of Project Staff वेबपेज पर वापस आएं। यहां For New Users लिंक पर क्लिक करें.


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 04 दिसंबर 2017 

फोन : 040-27012374

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com