MPPEB Group 3 Result 2022: एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, esb.mp.gov.in से स्कोरकार्ड चेक करें

MPPEB Group 3 Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप -3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य समकक्ष पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2557 नियुक्तियां होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MPPEB Group 3 Result 2022: एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी
नई दिल्ली:

MPPEB Group 3 Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप -3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य समकक्ष पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022 (Combined Recruitment Test 2022) का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए मध्य प्रदेश में बंपर भर्ती होनी है. एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के जरिए सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य पदों पर कुल 2557 पदों को भरा जाएगा. MPPEB Group 3 Result 2022 का डायरेक्ट लिंक

राजस्थान में 48 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, संस्कृत का पेपर 27 फरवरी को

एमपीपीईबी ग्रुप 3 परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले साल नवंबर माह में किया गया था. यह परीक्षा 6 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी. वहीं इसका आंसर-की 21 नवंबर को जारी किया गया था. एमपीपीईबी इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप -3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य पदों पर कुल 2557 भर्तियां करेगा. इसमें 2198 पद सीधी भर्ती के हैं. वही 111 पद संविदा के एवं 248 पद बैकलॉग के लिए हैं. 

IGNOU January 2023 Admission: इग्नू की लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए किया 

एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 1 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 से भरे गए थे. इन पदों पर चयन कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट के माध्यम से होना था. पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Bihar Board Matric Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने बदला रिपोर्टिंग टाइम 

Advertisement

MPPEB Group 3 Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “Result - Group-3 Sub Engineer, Draftman, Samaypal and other equivalent post Combined Recruitment Test - 2022” लिंक पर क्लिक करें.

3.अब पोस्ट कोड सेलेक्ट करें.

4.इसके बाद अपना रोल नंबर, टीएसी कोड दर्ज करें और सबमिट करें.

5.ऐसा करने पर MPPEB Group 3 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल कर रख लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, संस्कृत मंत्रों से हुआ स्वागत