KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीजीटी, पीजीटी समेत 13,404 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आज, जल्दी भरें फॉर्म

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीजीटी (TGT) , पीजीटी (PGT) समेत अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने केवी की इस बड़ी भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे kvsangathan.gov.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म तुरंत भरें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की टीजीटी (TGT) , पीजीटी (PGT) समेत अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक (teaching) और गैर शैक्षणिक (non-teaching) के कुल 13,404 पदों को भरा जाना है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज यानी 26 दिसंबर को 23.59 बजे तक भरे जाएंगे. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने केवी (KV)  की इस बड़ी भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. केवी भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 5 दिसंबर 2022 से भरे जा रहे हैं. 

Kendriya Vidyalaya (KVS) Recruitment Notification: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

Kendriya Vidyalaya (KVS) Recruitment Notification: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 


KVS Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट कमिशनरः 52 पद

प्रिंसिपलः  239 पद

वाइस प्रिंसिपल: 203  पद

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) : 1409  पद

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): 3176  पद

प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी): 6414  पद

पीआरटी (संगीत): 303  पद

लाइब्रेरियन: 355  पद

वित्त अधिकारी : 6  पद

असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल):  2  पद

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ): 156  पद

सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी): 322  पद

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 702  पद

हिन्दी ट्रांसलेटर : 11  पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II:54  पद

KVS Recruitment 2022: केवी की 13 हजार से अधिक भर्तियों के लिए जारी हुआ KVS Mock Test Link

KVS Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता 

केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों तरह के पदों पर भर्तियां की जानी है, ऐसे में दोनों तरह के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं. शैक्षणिक पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ सीटीईटी परीक्षा पास होनी जरूरी है. वहीं गैर शैक्षणिक पदों के लिए 12वीं से मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद से बजेंगे 'अलार्म'

Advertisement

KVS Recruitment 2022: आयु सीमा

केवी के पीजीटी शिक्षकों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए अधिकतम उम्र 35 साल और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल का होना जरूरी है. 

Advertisement

CTET Admit Card 2022: जारी हुआ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड,  Direct Link से डाउनलोड करें

Advertisement

KVS Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

KVS Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

केवी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में कहीं भी हो सकती है. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध