
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आपका सपना अगर फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने का है तो आप अपने सपने को जल्द साकार कर सकते हैं. दअसल, फेसबुक लंबे समय बाद अपने यहां बड़ें स्तर पर हायरिंग करने जा रही है. नई हायरिंग के तहत कुल 800 लोगों की हायरिंग होनी है. सभी हायरिंग फेसबुक के नए दफ्तर के लिए की जानी है. फेसबुक जल्द ही लंदन में अपना एक नया कार्यालय खोलने जा रहा है. उसे इसी कार्यलाय के लिए हायरिंग करनी है. इस हायरिंग के पूरा करने के बाद ब्रिटेन में फेसबुक के लिए काम करने वालों की संख्या 2300 हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: एप्पल देश में पहली बार करेगा कैंपस जाकर छात्रों को प्लेसमेंट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के फेसबुक उपाध्यक्ष निकोला मेंडलसन ने कहा कि आज की घोषणाएं दशार्ती हैं कि फेसबुक ब्रिटेन के प्रति और देश के स्टार्टअप्स के विकास में सहायता करने की दिशा में पहले से भी ज्यादा प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि फेसबुक ने 10 साल पहले लंदन में अपना पहला कार्यालय खोला था. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल ब्रेक्सिट मतदान के बाद से गूगल, एप्पल और स्नैपचैट की कंपनी स्नैप ने लंदन में अपने व्यवसाय का विस्तार किया है.
VIDEO: एप्पल दस में क्या है खास, जानिए
अभी इसमें और भी बढ़ोतरी होनी है. इसी क्रम में इन भर्तियों को भी देखा जा रहा है.
(इनपुट आईएएनएस से)
यह भी पढ़ें: एप्पल देश में पहली बार करेगा कैंपस जाकर छात्रों को प्लेसमेंट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के फेसबुक उपाध्यक्ष निकोला मेंडलसन ने कहा कि आज की घोषणाएं दशार्ती हैं कि फेसबुक ब्रिटेन के प्रति और देश के स्टार्टअप्स के विकास में सहायता करने की दिशा में पहले से भी ज्यादा प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि फेसबुक ने 10 साल पहले लंदन में अपना पहला कार्यालय खोला था. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल ब्रेक्सिट मतदान के बाद से गूगल, एप्पल और स्नैपचैट की कंपनी स्नैप ने लंदन में अपने व्यवसाय का विस्तार किया है.
VIDEO: एप्पल दस में क्या है खास, जानिए
अभी इसमें और भी बढ़ोतरी होनी है. इसी क्रम में इन भर्तियों को भी देखा जा रहा है.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं