India Post GDS Result: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सर्कल का रिजल्ट जारी कर दिया है. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट (India Post GDS List) ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर अपलोड कर दी गई है. छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए 1,794 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यहां 1,799 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था. तेलंगाना में 935 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. वहीं, आंध्र प्रदेश में 2,707 पद निकाले गए थे और यहां के लिए 2,659 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद जारी की जाएगी. बता दें कि उम्मीदवारों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
India Post GDS Result 2019 ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार वेबसाइट appost.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए अपने सर्कल के लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुलेगी.
- इसमें अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें.
- अगर इसमें आपका नाम है तो आप पास हो गए हैं.
बता दें कि इंडिया पोस्ट वेस्ट बंगाल सर्कल का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. हाल ही में ट्विटर पर एक उम्मीदवार द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में, इंडिया पोस्ट ने कहा था कि जीडीएस भर्ती के लिए रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लिए जीडीएस रिजल्ट की जाएगी. तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सर्कलृ का रिजल्ट आ चुका है और अब बिहार, असम, केरल, और महाराष्ट्र का रिजल्ट आना बाकी रह गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं