
India Post Recruitment: भारतीय डाक (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को असम क्षेत्र के लिए दोबारा शुरू किया है. 27 जनवरी से 9 फरवरी तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस दौरान उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा और भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के बाद उम्मीदवारों के लिए योग्यता में भी बदलाव किया है. इससे पहले स्थानीय भाषा के लिए मानदंड असम क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा के आधार पर था लेकिन अब कोई भी उम्मीदवार जिसने असमी, बंगाली या बोडो भाषा 10वीं कक्षा तक पढ़ी हो वे वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया हुआ है और अब अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं वे भी अपने चुने हुए विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या
भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए कुल 919 वैकेंसी निकाली हैं.
योग्यता
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात की जाए तो 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं आवेदन
Gramin Dak Sevak Post Application Direct Link
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को साइकिल चलानी आनी चाहिए. इसके लिए उम्मीदवारों को एक सेल्फ डिक्लेयरेशन देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं