विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2020

COVID-19 महामारी के बीच IIT खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के 1 हजार से अधिक अवसर, जानिए डिटेल

महामारी की स्थिति के बावजूद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के छात्रों को 2020-21 के अकादमिक सत्र में पहले चरण के प्लेसमेंट के आठवें दिन तक नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर प्राप्त हुए.

COVID-19 महामारी के बीच IIT खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के 1 हजार से अधिक अवसर, जानिए डिटेल
IIT खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के 1 हजार से अधिक अवसर.
Education Result
नई दिल्ली:

महामारी की स्थिति के बावजूद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के छात्रों को 2020-21 के अकादमिक सत्र में पहले चरण के प्लेसमेंट के आठवें दिन तक नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर प्राप्त हुए. संस्थान की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई. कोविड-19 के मद्देनजर, पहली बार डिजिटल माध्यम से प्लेसमेंट की प्रक्रिया अपनाई गई.

वक्तव्य में कहा गया कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, क्वालकॉम, गोल्डमैन साक्स, जे पी मोर्गन, अमेरिकन एक्सप्रेस, सोनी जापान, ईएक्सएल सर्विस, ओरेकल, हनीवेल, टीएसएमसी, अमेजन, एयरबस, टाटा स्टील और अन्य कंपनियों ने छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया.

पहले चरण में दो सौ से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया. संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों को जापान और ताइवान जैसे देशों से नौकरी के करीब 30 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव भी मिले.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: