IBPS SO Admit Card 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 26 दिसंबर को है एग्जाम

IBPS SO Admit Card 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की वेबसाइट पर जाकर प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. प्री-परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IBPS SO Admit Card 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के (SO) पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों के लिए आवेदन किया है. वो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की वेबसाइट पर जाकर प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की प्री-परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को होने वाली है. 

कैसे करें IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) एडमिट कार्ड डाउनलोड

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibps.in पर जाएं. इस लिंक पर सबसे ऊपर ही आपको प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें का विकल्प दिखेगा. जिसपर क्लिक कर दें और पूछी गई जानकारी भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें और परीक्षा वाले दिन इसे साथ लेकर जाएं. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर अपने साथ पहचान पत्र भी लेकर जाएं.

30 जनवरी को होगी मेंस परीक्षा (IBPS SO Main exam Date)

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की प्री-परीक्षा को जो छात्र पास करेंगे. उन्हें मेंस परीक्षा देने का मौका मिलेगा. IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की मेंस परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1828 पदों पर निकली हैं भर्ती, ऐसे करें आवेदन

1828 पदों पर होनी हैं भर्तियां

IBPS की ओर से कुछ समय पहले ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1828 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. जिनकी जानरकारी इस प्रकार है.

आईटी ऑफिसर- 220 पद

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद

राजभाषा अधिकारी- 84 पद

लॉ ऑफिसर- 44 पद

एचआर ऑफिसर- 61 पद

मार्केटिंग ऑफिसर- 535 पद

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla