विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी, 30 नवम्बर तक करें आवेदन

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी, 30 नवम्बर तक करें आवेदन
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited - HCL) ने इंजीनीयरों के लिए मैनेजर के 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 153
क्र.सं.पदरिक्तियां
1डिप्टी जनरल मैनेजर5 पद
2डिप्टी मैनेजर54 पद
3सीनियर मैनेजर5 पद
4असिस्टेंट मैनेजर68 पद
5चीफ मैनेजर3 पद
6मैनेजर18 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1डिप्टी जनरल मैनेजररुपये 19500- 23350/-
2डिप्टी मैनेजररुपये 20600- 46500/-
3सीनियर मैनेजररुपये 29100- 54500/-
4असिस्टेंट मैनेजररुपये 16400- 40500/-
5चीफ मैनेजररुपये 36600- 62000/-
6मैनेजररुपये 24900- 50500/-
 
चयन प्रकिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited - HCL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी HCL की वेबसाइट www.hindustancopper.com पर लॉग-इन कर 30 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, Hindustan Copper Limited, HCL, Jobs In HCL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com