Haryana Doctors Recruitment: हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि राज्य में 450 नियमित डॉक्टरों को जल्द ही प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भर्ती किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 87 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जाति के लिए 290, पिछड़ा वर्ग-ए के लिए 17, पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आठ, पूर्व सैनिकों के लिए 28 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 17 पद हैं. इसमें शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए 53 पदों के आरक्षण का प्रावधान शामिल है.
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पदों पर भर्ती
इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पदों को भरने के बाद कॉलेजों में अकादमिक स्टाफ की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने 2,592 नए पदों के सृजन के लिए स्वीकृति दी है. यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार है कि राज्य ने एक बार में इतने रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है. बता दें कि हरियाणा में लगभग 1.90 लाख छात्र राज्य के 157 सरकारी कॉलेज में पढ़ रहे हैं. इन कॉलेजों में पहले से ही 4,975 सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं. स्वीकृत पदों की कुल संख्या अब 7,567 होगी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं