GST रेट में बदलाव से छात्रों को भी मिली बड़ी राहत, इतना कम होगा पेंसिल से लेकर नोटबुक का खर्च

GST स्लैव में बदलाव के बाद स्टूडेंट्स के पॉकेट मनी पर भी असर पड़ा है. स्टेशनरी प्रोडक्ट यानी पेन-पेंसिल और नोटबुक पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया है. जानिए स्टेशनी प्रोडक्ट पर कितना असर पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

GST New Stationery Product Price: केंद्र सरकार ने कल यानी 3 सितंबर को गुड एंड सर्विस टैक्स (GST) के स्लैब में बदलाव किया है, जिसके बाद कई गुड्स और सर्विस के कीमतों में बदलाव आया है. घर के हर सदस्य को राहत मिलने वाली है वहीं स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर ये है कि आपकी पॉकेट मनी में बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि पहले मिलने वाली पेन-पेंसिल और नोटबुक पर लगने वाले जीएसटी (GST) को कम कर दिया गया है. ऐसे में एक-एक कर जानेंगे कि स्टेशनी प्रोडक्ट पर कितना असर पड़ा है. 

एजुकेशन प्रोडक्ट में राहत मिलेगी ( Stationery Price)

मैप्स. चार्ट्स, ग्लोब्स- 12% से 0%
पेंसिल, शार्पनर- 12% से 0%
नोटबुक्स- 12% से 0%
रबर- 5% से 0% 

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट हुए सस्ते

एसी 28% से 18%
टीवी (32 इंच से ऊपर), एलईडी और एलसीडी- 28% से 18%
मॉनिटर और प्रोजेक्ट्स- 28% से 18%
डिश वॉशिग मशीन- 28% से 18%

ये भी पढ़ें-GST New Rates Full List: दिवाली से पहले तोहफों की बौछार, टूथपेस्ट से लेकर कार, सस्ते सामान की पूरी लिस्ट

Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: Assam में अभी SIR की प्रक्रिया क्यों नहीं? CEC ने बताया
Topics mentioned in this article