Government Jobs: CISF में कॉन्स्टेबल पद पर निकली हैं 1149 वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

CISF Constable Recruitment 2021: कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाने का ये अच्छा अवसर है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CISF Recruitment 2021: 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
नई दिल्ली:

Government Jobs, CISF Constable Recruitment 2021: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कॉन्स्टेबल पद की भर्ती निकली हैं. जो लोग सरकारी नौकरी (Government Jobs) करना चाहते हैं, वो बिना देरी किए कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन कर दें. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद पर 12 वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं. यानी कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाने का ये अच्छा अवसर है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि मार्च तक चलने वाली है.

कैसे करें आवेदन

CISF कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाला उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाए. यहां ऊपर की तरफ ही भर्ती का नोटिफकेशन दिया गया होगा. जिसे खोलकर आप पढ़ सकते हैं. वहीं आवेदन करने के लिए सीधे इस लिंक पर चले जाएं https://cisfrectt.in/fire_login.php. यहां पर पूछी गई जानकारी भरकर लॉगइन कर दें और आवेदन फॉर्म को भर दें. 

ये भी पढ़ें-  RPSC Recruitment 2022: राजस्थान के निवासी हैं तो इस विभाग में पाएं सरकारी नौकरी

कुल 1149 पदों पर की जानी है भर्ती

CISF Constable Recruitment 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1149 पदों पर भर्तियां की जानी है.  सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल या फायरमैन पद के लिए निकाली गई कुल भर्तियों में से जनरल कैटेगरी के लिए 489 सीटें, ओबीसी की 249 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 113 सीटें, एससी की 161 सीटें और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 137 सीटें रखी गई है.

Advertisement

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होगी.

Advertisement

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए. 

आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 04 मार्च 2022 तक चलने वाली है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express