विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

CSIR Recruitment 2017 : 8 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

सभी पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन

CSIR Recruitment 2017 : 8 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सीएसआईआर (CSIR) के सेंट्रल सॉल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSMCRI) ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/ प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए)-II पद पर कुल आठ भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी.

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/ प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए)-II, कुल पद : 08
योग्यता
- जेआरएफ पद के लिए : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी (केमिस्ट्री)  डिग्री होना जरूरी. साथ ही नेट या गेट पास किया हो. 
- पीए-II पद के लिए : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी (केमिस्ट्री)  डिग्री हो. 

यह भी पढ़ें: ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स कर आप दे सकते हैं अपने करियर को नई ऊंचाइयां

अधिकतम आयु
- जेआरएफ पद के लिए : 28 वर्ष. 
- पीए-II पद के लिए : 30 वर्ष. 

मासिक वेतन
- जेआरएफ के लिए25,000 रुपये और अन्य भत्ते. 
- पीए-II के लिए 25,000 रुपये.

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II पद के लिए इंटरव्यू से पहले लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है. 
आवेदन शुल्क : देय नहीं. 

यह भी पढ़ें: 194 पदों पर निकली नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट पर लॉगइन करें. यहां होमपेज पर सबसे ऊपर की ओर आपको Jobs लिंक नजर आएगा. इस लिंक पर   क्लिक करें. 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा. यहां आपको Post: Junior Research Fellow (JRF)/PA-IIDated: 2017-11-28 सेक्शन नजर आएगा. इसमें ‘रीड मोर’ लिंक पर क्लिक करें. 
- ऐसा करने पर पद संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा. इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें. 

VIDEO: गेस्ट टीचर ने किया एलजी के घर के आगे प्रदर्शन


इंटरव्यू का आयोजन
- तारीख : 20 दिसंबर 2017 
- समय : 09.30 बजे. 
- स्थान :  सेंट्रल सॉल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, गिजुभाई बधेका मार्ग, भावनगर-364021, गुजरात, भारत
ई-मेल : rkureshy@csmcri.res.in, ankush@csmcri.res.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com