विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

Bank of Baroda Recruitment 2017: 307 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल के पद पर निकाली हैं सभी भर्तियां, योग्यता के आधार पर होगा चयन

Bank of Baroda Recruitment 2017: 307 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल के लिए कुल 307 रिक्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां टेरिटॉरी हेड, सीनियर रिलेश्नशिप मैनेजर, एक्विजिशन मैनेजर और क्लाइंट सर्विस एग्जिक्यूटिव पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NALCO Recruitment 2017: 09 पदों पर भर्तियां कर रही है कंपनी, जल्द करें आवेदन

टेरिटॉरी हेड, पद : 25 (सामान्य-13)
योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो. एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी.
- डिग्री के बाद वेल्थ मैनेजमेंट में बतौर रिलेश्नशिप मैनेजर छह साल का अनुभव हो. 
आयु सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष. 

सीनियर रिलेश्नशिप मैनेजर, पद : 223 (सामान्य-113)
योग्यता
- किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी.
- डिग्री के बाद वेल्थ मैनेजमेंट में बतौर रिलेश्नशिप मैनेजर तीन साल का अनुभव हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 

एक्विजिशन मैनेजर (एफ्लूअंट), पद : 41 (सामान्य-21)
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष.

यह भी पढ़ें: HARSAC Recruitment 2017: 29 पदों पर निकली हैं भर्तियां

क्लाइंट सर्विस एग्जिक्यूटिव, पद : 43 (सामान्य-23)
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में कार्यानुभव हो. 
आयु सीमा : न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष.

चयन प्रक्रिया :  योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए रिटन एप्टीट्यूड टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क
- 600 रुपये. एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 100 रुपये. 
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिं से किया जा सकता है.

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर लॉगइन करें. यहां होमपेज पर आपको Connect with Us शीर्षक नजर आएगा.
- इस शीर्षक के नीचे दिए गए Careers लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद नए वेबपेज पर Current Opportunities लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करें. 
- अब नया वेबपेज खुलेगा. यहां Human Resources for Wealth Management Services on Contract basis के सामने Detailed Advertisement & link to Apply Online लिंक मौजूद है. इस लिंक पर क्लिक करें. 
- ऐसा करने पर नया यूआरएल खुलेगा. यहां  CLICK HERE FOR DETAILED ADVERTISEMENT लिंक पर क्लिक करें. 
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
- अब CLICK HERE TO APPLY ONLINE लिंक पर क्लिक करें. 
- इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें. 

VIDEO: नौकरी पाने के लिए योग्यता होना जरूरी




ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 12 दिसंबर 2017

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
Bank of Baroda Recruitment 2017: 307 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी: रेलवे ICF चेन्नई भर्ती 2024, अपरेंटिस के 1010 पद, जल्दी करें आवेदन
Next Article
सरकारी नौकरी: रेलवे ICF चेन्नई भर्ती 2024, अपरेंटिस के 1010 पद, जल्दी करें आवेदन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com