घर में घुस आया था खतरनाक रॉयल बंगाल टाइगर, अंदर थे कई लोग; जानें कैसे बची सबकी जान

रांची के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रीकांत वर्मा ने पीटीआई-भाषा' को बताया कि बाघ सुबह करीब पांच बजे पूरन चंद महतो के घर में घुस गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रांची:

झारखंड के रांची जिले के एक गांव में बुधवार को एक वयस्क बाघ (रॉयल बंगाल टाइगर) एक किसान के घर में घुस गया, जिससे पूरे इलाके में चारों तरफ दहशत फैल गई. हालांकि बाद में वन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर मुरी पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में सिल्ली प्रखंड के मरदु गांव में हुई. रांची के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रीकांत वर्मा ने पीटीआई-भाषा' को बताया कि बाघ सुबह करीब पांच बजे पूरन चंद महतो के घर में घुस गया था.

बाघ को कमरे में बंद कर बचाई जान

वर्मा ने बताया कि जब किसान ने बाघ को घर के एक कमरे में घुसते देखा तो उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि जब बाघ घर में घुसा तो करीब आठ साल की दो बच्चियां भी घर के अंदर थीं, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अधिकारी ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू कर कर सफलतापूर्वक बाघ को पकड़ लिया.

बिरसा जैविक उद्यान ले जाया गया बाघ

उन्होंने कहा कि पिंजरे में बंद करने के बाद उसे बेहोश कर दिया गया. उसे एक वाहन में लादकर रांची के बिरसा जैविक उद्यान ले जाया जाएगा, जहां उसे निगरानी में रखा जाएगा. हालांकि, बाघ को मुक्त करने का निर्णय बाद में लिया जाएगा. ग्रामीणों के अनुसार, जब बाघ घर में घुसा तो परिवार के कुछ सदस्य घर के अंदर थे, लेकिन वे सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. बाघ को पिंजरे में कैद करने के लिए घर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: जगह-जगह Landslide..रास्ते से पत्थर हटाकर आगे बढ़ी NDTV टीम | Ground Report