पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रंजन को श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी
रांची:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आसूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह रांची हवाई अड्डे लाया गया. हवाई अड्डे से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा स्थित उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रंजन को श्रद्धांजलि दी. मनीष रंजन आईबी में ‘सेक्शन ऑफिसर' थे और हैदराबाद में तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में रंजन समेत 26 लोग मारे गए थ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Digital Arrest: क्या होता है Call Merging, झांसे में कैसे फंसाते हैं Scammers, इससे कैसे बचें?