झारखंड : युवाओं में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सहाय योजना को दी गई मंजूरी

SAHAY : एथलेटिक्स में भी ग्राम पंचायत और नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता कराकर तीन सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा. इसी तरह ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
झारखंड ने युवाओं में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सहाय योजना को हरी झंडी दिखाई
रांची:

झारखंड (Jharkhand) में खेलकूद को बढ़ावा देने की सहाय (SAHAY) योजना को स्वीकृति दी गई है. झारखंड सरकार ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से संघर्ष समाधान की दिशा में आगे बढ़ते हुए सामान्य जीवन शैली को प्रेरित करने और युवा वर्ग के विकास हेतु सहाय योजना (Sports Action Towards Harnessing Aspiration Of Youth) संचालित करने को मंजूरी दी है. यह योजना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा, गुमला जिलों में लागू की जाएगी. योजना के प्रभाव का आकलन करके इसे बाद अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है. 

इस योजना का उद्देश्य इन जिलों में जमीनी स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना है. ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं में स्वतस्फूर्ति की भावना उत्पन्न हो और वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें. योजना के जरिये युवाओं के साथ संवाद स्थापित करने और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजना के जरिये जागरूकता पैदा करना शामिल है. योजना के तहत ब्लॉक, नगर निकाय, जिला और राज्य स्तर पर लड़के लड़कियों के लिए फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का अलग-अलग आयोजन किया जाएगा.

एथलेटिक्स (Athletics) के तहत 100, 200 और 400 मीटर के साथ लांग जंप का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर 14 से 19 साल के लड़के औऱ लड़कियों का खिलाड़ियों के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. यह कार्य खंड विकास अधिकारी या नगर निकाय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के जरिये किया जाएगा. पंजीकरण कर इन खिलाड़ियों का डेटा बेस तैयार किया जाएगा. ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल की अलग-अलग टीमों का चयन किया जाएगा.

Advertisement

एथलेटिक्स में भी ग्राम पंचायत और नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता कराकर तीन सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा. इसी तरह ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों को जर्सी, शार्ट्स के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा. जिला स्तर पर प्रतिभागियों को विभिन्न खेलों के लिए किट भी मुहैया कराई जाएगी.इसके लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है. इस योजना के जरिये राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नए युवा खिलाड़ी उभरेंगे, जो देश औऱ दुनिया में झारखंड का नाम रोशन करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Earning ASI Monument बना Agra का Taj Mahal! Ticket Sales से महज 5 Years में कमाए Rs 297 crore