रांची के धुर्वा डैम में बड़ा हादसा तीन पुलिसकर्मियों गाड़ी सहित डूबने से मौत

रांची के धुर्वा डैम में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. हादसा अचानक हुआ, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रांची के धुर्वा डैम में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड के रांची के धुर्वा डैम में एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया था
  • गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मियों की गिरने के बाद तुरंत मौत हो गई थी, जो जमशेदपुर के थे
  • मृतक पुलिसकर्मी जिला जज के बॉडीगार्ड और चालक बताए गए, जिनका पोस्टमॉर्टम कराया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची:

झारखंड के रांची के धुर्वा डैम में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ.  तेज रफ्तार से गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे डैम में गिर गई, जिसके बाद गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मृत पुलिसकर्मी जमशेदपुर के जिला जज के बॉडीगार्ड और चालक बताए जा रहे हैं. हादसा अचानक हुआ, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. गाड़ी पानी में समाते ही स्थानीय लोग और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. हादसे की जांच जारी है, और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में क्यों थी और किन परिस्थितियों में वह डैम में जाकर गिरी.

Featured Video Of The Day
देश के सबसे बहादुर बच्चों को सम्मान, इनकी कहानी सुन गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article