झारखंड में हेमंत सोरेन करेंगे कैबिनेट विस्तार, क्या होगा पावर शेयरिंग फॉर्मूला, किस कोटे से कितने मंत्री?

रांची स्थित राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यानी 12वें मंत्री का पद अब भी खाली दिख रहा है. नई सरकार के गठन का जो फॉर्मूला सामने आया है उसके मुताबिक कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या में तो कोई कटौती नहीं हो रही है. लेकिन विभागों की संख्या कम हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रांची:

झारखंड में हेमंत सोरेन कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. वहां कैबिनेट विस्तार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसके मुताबिक JMM के 5, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 मंत्री को शपथ लेना है. अब तक कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. जैसे ही कांग्रेस ने अपने नाम फाइनल किए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई.

कल रांची स्थित राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यानी 12वें मंत्री का पद अब भी खाली दिख रहा है. नई सरकार के गठन का जो फॉर्मूला सामने आया है उसके मुताबिक कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या में तो कोई कटौती नहीं हो रही है. लेकिन विभागों की संख्या कम हो सकती है.

जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है, उनके नामों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6, कांग्रेस से 5 और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में पूर्व से सहमति बन चुकी है.

Advertisement

RJD से गोड्डा के विधायक संजय यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सूत्रों के हवाले से यह सूचना सामने आई है. पहले देवघर के विधायक सुरेश पासवान के नाम की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री रहे डॉ. रामेश्वर उरांव को इस बार विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी दी जाएगी और उनकी जगह कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और खिजरी के विधायक राजेश कच्छप में से किसी एक को मंत्रिमंडल में बर्थ हासिल होगा.

Advertisement

कांग्रेस से कुल पांच महिला विधायकों ने जीत दर्ज की है. इनमें से एक का बर्थ तय माना जा रहा है और इस रेस में महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह का नाम सबसे ऊपर है. इनके अलावा कांग्रेस के विधायकों में जामताड़ा के इरफान अंसारी, पोड़ैयाहाट के प्रदीप यादव, बेरमो के जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छतरपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले राधाकृष्ण किशोर में से कोई दो नाम मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: Nagpur में पत्थरबाजी और आगजनी के बाद पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article