PM आवास योजना से दूर हुई परेशानी, आदिवासी परिवार को मिला पक्का मकान

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत देश के गरीब नागरिकों को पक्का मकान मुहैया कराया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साहिबगंज:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. इस योजना के माध्यम से गरीबों के कच्चे मकान अब पक्के हो रहे हैं.

ऐसा ही कुछ झारखंड के साहिबगंज जिले में देखने को मिला है. साहिबगंज के मंडरो अंचल क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में आदिवासी समुदाय से आने वाले नारायण 
मुर्मू और विजया मरांडी रहते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. इसकी वजह से उनका कच्चा मकान अब पक्का हो गया है.

लाभार्थी नारायण मुर्मू ने कहा कि मेरा घर पहले कच्चा था और बारिश के समय पूरा घर टपकता था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से उनका घर अब पक्का हो गया है. अब उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

वहीं, लाभार्थी विजया मरांडी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, पहले उन्हें काफी परेशानी होती थी. उनका मकान कच्चा था, लेकिन सरकार की योजना की वजह से उन्हें अब किसी तरह की परेशानी नहीं है.

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत देश के गरीब नागरिकों को पक्का मकान मुहैया कराया जाता है. इस योजना की वजह से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों और वंचितों के अपने पक्के घर का सपना साकार हो रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
म्यारा प्यारा भै बैणियों... जब PM मोदी ने बोली गढ़वाली | PM Modi Uttarakhand Visit
Topics mentioned in this article