जम्मू कश्मीर : स्वंयभू बाबा पर 19 साल की लड़की से रेप का आरोप, प्रेगनेंसी के बाद हुआ खुलासा

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में 19 साल की एक लड़की ने एक स्वयंभू बाबा पर पिछले एक साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्वंयभू बाबा पर रेप का आरोप
  • 19 साल की लड़की ने लगाया रेप का आरोप
  • प्रेगनेंसी के बाद हुआ खुलासा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में 19 साल की एक लड़की ने एक स्वयंभू बाबा पर पिछले एक साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘65 वर्षीय आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है और वह फरार चल रहा है. उसे ढूंढ़ा जा रहा है. ’’ उन्होंने बताया कि यह कथित घटना छह अक्टूबर को सामने आयी जब रियासी के एक गांव निवासी लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की. जब उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने गर्भ संबंधी जटिलताएं होने की बात कहकर उसे जम्मू ले जाने की सलाह दी. 

कौन हैं Vinta Nanda जिन्‍होंने आलोक नाथ पर लगाया है रेप का आरोप?

अधिकारी ने बताया कि जम्मू में सरकारी अस्पताल में लड़की का सीजेरियन कर मृत भ्रूण निकाला गया. लड़की ने आरोप लगाया कि गांव के मंदिर के पुजारी ने उससे एक साल तक कथित रूप से बलात्कार किया. महिला के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत की और तब आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. 

VIDEO: रणनीति इंट्रो: बलात्कार पर ध्रुवीकरण क्यों?
मामला दर्ज होने से पहले आरोपी गांव से भाग गया. पुलिस उसे ढूंढ़ने में जुटी है. 
Featured Video Of The Day
Fire at Delhi MP Flats: दिल्ली के BD Marg में सांसदों के फ्लैट्स में लगी आग | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article