पहलगाम आतंकी हमले का एक और वीडियो आया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक और दिल दहलादेने वाला वीडियो (Pahalgam Terrorist Attack Video) सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बैसरन घाटी में आतंकी तड़ातड़ गोलियां बरसा रहे हैं. वहां वादियों का मजा ले रहे लोग गोलियों की ठायं-ठायं को सुनते ही बुरी तरह से सिहर उठे और वहां से भागने लगते हैं. ये वीडियो दिल दहला देने वाला है.
ये भी पढ़ें-पहलगाम के बाद कश्मीर में फिर हमले की तैयारी में लश्कर आतंकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
पहलगाम आतंकी हमले का डरा देने वाला वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक बैरसन के मैदान में इधर-उधर टहलकर वादियों का मजा ले रहे हैं. इसी दौरान कुछ आतंकी वहां घुसे और गोलियां बरसाने लगे. गोली लगते ही एक पर्यटक जमीन पर गिर प़ड़ा. उसके बाद वह आगे बढ़कर दूसरे लोगों को मारने लगते हैं. इस बीच पूरा बैसरन गोलियों की खौफनाक आवाज से गूंज उठा. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ये वीडियो डरा देने वाला है.
(आतंकियों की गोलीबारी में पर्यटक की मौत)
आतंकियों ने पर्यटकों को मारी गोली
हालांकि बैसरन का मैदान पूरी तरह खुला होने की वजह से पर्यटकों को छिपने की कहीं भी जगह तक नहीं मिल सकी. जान बचाने की उनकी कोशिशें लगभग नाकाम सी हो गईं. आतंकियों की गोली का शिकार होकर कुछ लोगों की जान चली गई.
(पहलगाम में आतंकी हमला)
हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों में कितनों की जान बच गई, ये पता नहीं चल सका है. ये वीडयो काफी दूर से शूट किया गया है, इसीलिए सबकुछ बहुत छोटा दिखाई दे रहा है.